Weather Report New Delhi: दिल्ली में अगले तीन दिनों के बीच बादल और बूंदाबांदी का मौसम बना रहेगा। इसके चलते आमतौर पर मौसम सुहाना रहेगा। रविवार को भी दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार की सुबह से ही तेज धूप निकली। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तीखी और तेज हो गई। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिन के ज्यादातर हिस्से में धूप निकली रही। लेकिन, बादलों की आवजाही भी बनी रही। हालांकि, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते वातावरण में मौजूद नमी से तापमान में बहुत तेजी से इजाफा नहीं हुआ।
35.7 डिग्री दर्ज किया गया अधिकतम तापमान
दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है जबकि, न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है।
बारिश का है अलर्ट
Weather मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार के दिन भी दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। Weather मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
साफ सुथरी है दिल्ली की हवा
Weather मौसम की इन गतिविधियों के चलते दिल्ली का मौसम अगले चार-पांच दिनों तक सुहाना रहेगा और अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो तेज हवा के साथ हुई बारिश से दिल्ली के लोगों को प्रदूषण से भी काफी राहत मिली है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार दिन में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों के बीच वायु गुणवत्ता की स्थिति मध्यम ही रहेगी।