Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi:देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर अगले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में सोमवार को भी बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग की माने तो राजधानी के कई इलाकों में 13 और 14 सितंबर को बूंदाबांदी की आशंका है।
दिल्ली के ज्यादातर हिस्से में आसमान में बादल बने हुए हैं, जबकि, सफदरजंग, पालम, लोधी रोड और आयानगर जैसे कई मौसम केंद्रो में बूंदाबांदी दर्ज की गई है। सोमवार को तापमान में तेजी से इजाफा नहीं हुआ और गर्मी से लोगों को राहत मिली। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस समय सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन के समय हल्के बादलों की आवाजाही रहेगी, जबकि, अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। हवा की गति आठ से दस किलोमीटर प्रति घंटे तक की रह सकती है। वहीं, बुधवार और गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबादी होने की संभावना है।
साफ-सुथरी हवा
दिल्ली की हवा लगातार साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 53 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।