Weather Report: khabarwala 24 News New Delhi: गर्मी और उमस से राहत बनकर दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश सुबह से हो रही है। तेज बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की समस्या शुरू हो गई है।
दिल्ली-NCR में बुधवार को सुबह-सुबह तेज बारिश शुरू हो गई ।राजधानी के मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड और नोएडा के कई इलाकों में भी झमाझम बारिश जारी है। बरसात के साथ-साथ अंधेरा छाने के कारण सुबह लोगों को दिल्ली-NCR में गाड़ी चलाने में भी परेशानी हुई। बारिश के कारण दिल्ली और नोएडा के कई इलाकों में जल भराव की समस्या भी सामने आई है।
आपको बता दें कि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। स्काईमेट ने अलर्ट में कहा था कि पिछले 48 घंटों से पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी (बीओबी) पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एजेंसी ने कहा था कि उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के हिस्सों पर पहले से ही चक्रवाती परिसंचरण की एक जोड़ी मौजूद है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जिसके चलते कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं।
इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने देश के 12 राज्यों के लिए भारी बारिश की बात कही है. स्काईमेट के मुताबिक आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं । वहीं, दक्षिणी गुजरात, दक्षिणी और पश्चिमी मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश संभव है। पूर्वी मध्य भारत के हिस्सों में भी 27 जुलाई तक भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
इन राज्यों में भी बरस सकते हैं बादल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तराखंड में 28 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 से 28 जुलाई के बीच, पश्चिमी राजस्थान में 25 और 26 जुलाई, जम्मू और कश्मीर में आज और 27 जुलाई को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं।
यमुना, गंगा और हिंडन उफान पर
बता दें कि पहले ही दिल्ली में यमुना तो एनसीआर में हिंडन नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पहले के मुकाबले नदियों का जलस्तर कम है, लेकिन ये अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बना हुआ है। दिल्ली में यमुना के अलावा नोएडा और गाजियाबाद में हिंडन नदी में आई बाढ़ से बड़ी आबादी प्रभावित हुई थी। वहीं हापुड़ जिले के ब्रजघाट में भी गंगा उफान पर है।