Weather Report: Khabarwala 24 News New Delhi: यूपी में बारिश का दौर फिलहाल आखिरी पड़ाव पर है। कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर बादलों का आना-जाना लगा हुआ है। कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश दर्ज की गई है तो कुछ जिलों में रुक-रुक कर बारिश हुई। कुछ जिले ऐसे भी रहे जहां बारिश ने किसानों के साथ साथ आम आदमी को निराश किया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिलों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त को कुछ जिलों के थोड़ी जगहों पर बारिश हो सकती है। गरज-चमक की भी इस दौरान संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है और 13 अगस्त को वेस्ट यूपी की कई जगहों पर और पूर्वी यूपी की कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश पड़ सकती है।
किन जिलों में जारी किया गया है येलो अलर्ट
मौसम के अनुसार बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और आस पास के इलाकों में बारिश की सम्भावना व्यक्त की गई है।
बारिश के 17 तक आसार
13 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। इसके साथ दोनों हिस्सो में कही कही तेज बारिश और बिजली भी गिर सकती है।
15 अगस्त को हो सकती है बारिश
14 और 15 अगस्त को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में ज्यादा जगह बारिश हो सकती है। इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कहीं-कहीं बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जरूर है। 16 और 17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थान पर बारिश हो सकती है।