Weather Report Khabarwala 24 News New Delhi: झमाझम बारिश से मौसम कूल कूल हो गया। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं जलभराव की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ा। मॉनसून की बारिश का देश के सभी राज्यों में सिलसिला जारी है। पहाड़ी राज्यों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश देखने को मिल रही है। मुंबई, उत्तराखंड, केरल और गुजरात में बारिश के चलते आम जन-जीवन ठप हो गया है। नई दिल्ली में बारिश गर्मी से राहत लेकर आई है। मौसम विभाग ने आज (गुरुवार), 6 जुलाई को लखनऊ, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में बारिश और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
क्या रहेगा नई दिल्ली के मौसम का हाल
Weather मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (गुरुवार) आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। वहीं, हल्की बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी। अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग (IMD) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार , इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी।
क्या रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
Weather मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ, लखनऊ में आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। गाजियाबाद की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 32 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, गाजियाबाद में भी आज गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जा सकती हैं।
राज्यों का क्या रहेगा मौसम का हाल
पंजाब और हरियाणा में आज से 7 जुलाई तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश दर्ज की जाएगी। पूर्वी राजस्थान के इलाकों में आज से 7 जुलाई तक भारी बारिश दर्ज की जाएगी। इसी के साथ, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में अगले चार दिनों तक भारी बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
पश्चिम भारत की बात करें तो यहां भी ज्यादातर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले चार दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है। इसी के साथ गुजरात में आज और 7 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की जाएगी।