Khabarwala24 UP Weather Report: देश के सभी राज्यों में गर्मी ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों के दौरान कुछ राज्यों में हीटवेव का टॉर्चर भी लोगों को झेलना पड़ सकता है। इसी के साथ, मौसम विभाग ने एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ राज्यों में बारिश की बात भी कही है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में 16 अप्रैल से बारिश देखने को मिल सकती हैं। उत्तर प्रदेश में अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी की तपिश से लोग परेशान है।
Weather मौसम विभाग की माने तो यूपी में तापमान और भी बढ़ेगा। बारिश होने की उम्मीद बेहद कम है। हालांकि मौसम विभाग IMD की माने तो जल्द ही लखनऊ समेत कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं अगले दो दिनों तक प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचेगा। जबकि जल्द ही यहां नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता हैय़ जिससे बारिश होने की संभावना है।
UP में कब होगी बारिश
Weather मौसम विभाग की माने तो यूपी में 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। क्योंकि 17 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। हालांकि अभी लखनऊ में सुबह से धूप निकली हुई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, दिन के वक्त लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. हालांकि, दोपहर होते-होते आंशिकतौर पर बादल छा सकते हैं। गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है। वहीं, गाजियाबाद में भी सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा। हालांकि, दोपहर होते-होते आंशिकतौर पर बादल छा सकते हैं।
DELHI में 40 डिग्री का टॉर्चर
Weather मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज यानी 15 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। वहीं, आज दिल्ली में आसमान साफ रहने के आसार हैं। 16 और 17 अप्रैल को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग की माने तो वहीं, 16 और 17 अप्रैल को नई दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं।
इन STATE में हीटवेव का टार्चर
Weather मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिनों के दौरान बिहार, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और गंगीय पश्चिम बंगाल में हीटवेव लोगों को परेशान कर सकती है. मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान मध्य और पूर्वी भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रह सकता है। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 15 से 18 अप्रैल के बीच हीटवेव की स्थिति रहेगी. वहीं, 15 और 16 अप्रैल को तटीय आंध्र प्रदेश में हीटवेव लोगों को परेशान करेगी. बिहार में 15 से 18 अप्रैल के बीच हीटवेव का टॉर्चर जारी रहेगा.
बारिश की इन इलाकों में संभावना
Weather मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज महाराष्ट्र के कई हिस्सों और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल के कुछ हिस्सों और गुजरात में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। 15 अप्रैल की शाम से पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश शुरू हो सकती है और फिर धीरे-धीरे बारिश की तीव्रता बढ़ेगी