Khabarwala24 News NewDelhi, Weather report : पिछले कुछ हफ्तों से देश भर में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई राज्यों में सुबह से लेकर रात तक लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर के समय तो लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो रहे हैं। जिसके चलते लोगों की परेशानियां बढ़ रही है।
हीट वेव की चेतावनी के साथ, बारिश की भी संभावना
मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि, कई राज्यों में भारी बारिश भी जारी है। साइक्लोन मोचा की वजह से बंगाल की खाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी से बहुत भारी बरसात का अलर्ट है। आज से अगले चार दिनों तक यह बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। Weather मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। Weather विभाग के अनुसार मंगलवार को देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है।
किन-किन राज्यों में बारिश की संभावना
Weather मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार (16 मई) को दिल्ली के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में 40-50 किमी / घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आस पास पहुंच गया। इसके अलावा राज्य के भरतपुर, बीकानेर दौसा जैसलमेर, नागौर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में 16 मई को आंधी और हल्की बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक देश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है। विभाग के अनुसार मंगलवार को देश के ज्यादातर इलाकों में बारिश की संभावना है।
Weather यहां भी है बारिश होने की है संभावना
उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की सी गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। उत्तर प्रदेश में भी बारिश की आशंका है। राज्य के नंदगांव, बरसाना, राया, मथुरा , पिलानी, भिवाड़ी, तिजारा, खैरथल, कोटपूतली, और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
हीटवेव के लिए जारी किया गया है अलर्ट
भारत Weather मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार 15 मई को बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान ओडिशा के जिलों में कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। विभाग ने सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर और बोलांगीर जिलों में कुछ स्थानों पर हीटवेव के लिए अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र में भी मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है. राज्य के ज्यादातर इलाकों का तापमान 42 डिग्री सेलिस्यस तक पहुंच चुका है।
नॉर्थईस्ट इंडिया कैसा रहेगा Weather मौसम का हाल
नॉर्थईस्ट इंडिया के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि 14 मई से 17 मई तक तेज बरसात होने वाली है। इसमें अरुणाचल प्रदेश में 14 और 15 मई, असम और मेघालय में 14 से 17 मई, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 13 से 17 मई के बीच भारी बरसात होगी। वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 14 से 16 मई के बीच भारी बरसात होगी।
क्या है दिल्ली का दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 162 रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। रविवार को यह 259 रहा था। यानी 24 घंटे के भीतर ही इसमें 17 अंकों का सुधार हुआ है। अगले दो तीन दिनों के दौरान एयर इंडेक्स का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा।
लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP की राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के के अन्य जिलों में तापमान तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ती गर्मी से लोग परेशान हैं। मौजूदा हफ्ते के पहले दिन लखनऊ में आसमान से आग बरस रही थी। अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया जा रहा है। इस पूरे हफ्ते लखनऊ वासियों को तापमान की तल्खी देखने को मिलेगी। रात में भी गर्मी से जूझने को तैयार रहना होगा।