weather Report Khabarwala 24 News New Delhi:देश के विभिन्न हिस्सों में मॉनसून की बारिश जारी है, खासकर पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर मैदानी राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात के अलावा दिल्ली में हालात काफी खराब हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बादल फटने की सूचना है तो उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। गुजरात के राजकोट और गिरी सोमनाथ समेत कई बड़े शहरों में बाढ़ आ गई है। राजधानी दिल्ली में यमुना नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए कई राज्यों में एक बार फिर चेतावनी दी है।
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी और मध्य भारत के हिस्सों में अगले चार दिन भारी बारिश का अनुमान है। गुजरात को महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते जल सैलाब देखने को मिल रहा है। आईएमडी की मौसम चेतावनी के अनुसार , दोनों राज्यों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर रविवार के दिन भारी जलभराव देखने को मिला। लोग हाथों में जूते लेकर एयरपोर्ट के अंदर जाते हुए दिखे। उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ और यवतमाल, मुंबई समेत कई हिस्सों में बुरा हाल है।
हिमाचल और उत्तराखंड में बुरा हाल
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में, शुक्रवार रात और शनिवार की तुलना में रविवार को बारिश की तीव्रता कम रही, हालांकि दोनों हिमालयी राज्यों के बड़े हिस्सों में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश में करीब 700 और उत्तराखंड में 330 सड़कें अवरुद्ध हो गईं हैं।
बारिश से अगले चार दिन बिगड़ेंगे हालात
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में प्रमुख नदियां, गंगा और सतलज उफान पर हैं। बताया गया कि अगले चार दिनों में अधिक बारिश की आशंका से स्थिति बिगड़ सकती है।” जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में बादल फटने की सूचना है।
उफान पर यमुना
दिल्ली में एक बार फिर यमुना नदी उफान पर है। रविवार देर रात नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर 206.44 मीटर पर चला गया। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के लिए 60 टीमों को अलर्ट पर रखा है। प्रशासन की टीम ने रविवार के दिन बाढ़ की आशंका को देखते हुए तैयारियों का जायजा भी लिया। अधिकारियों का कहना है कि वे हर खतरे से निपटने को तैयार हैं।
यूपी के इन जिलों में कम हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के 31 जिले झमाझम बारिश के लिए तरस रहे हैं। इनमें 13 जिले ऐसे हैं जहां जून से अब तक महज 40 से 60 प्रतिशत ही बारिश हुई है जबकि सात जिलों में 40 से भी कम हुई है।
40 प्रतिशत से भी कम बारिश वाले जिले
बताया गया कि बस्ती, मऊ, मीरजापुर, देवरिया, पीलीभीत, कुशीनगर, चंदौली जिले में 40 प्रतिशत से भी कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सुल्तानपुर, श्रावस्ती, प्रयागराज, सीतापुर, महाराजगंज, गाजियाबाद, संत कबीर नगर, रायबरेली, गौतमबुद्ध नगर और कौशाम्बी में जून से अब तक 40 से 60 प्रतिशत बारिश दर्ज हुई है ।