Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर के ज्यादातर राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं। उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा छाने के साथ शीतलहर लहर चल रही है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में जहां आज घना कोहरा छाया, वहीं दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव ने ठिठुरन का अहसास कराया है।
दिल्ली एनसीआर में राहत की नहीं उम्मीद (Weather)
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी और ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, शीतलहर के बीच सोमवार को कोहरे की एक पतली परत छाई हुई है। हालांकि, आज घना कोहरा नहीं होने की वजह से वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी नहीं हुई। बता दें कि मौसम विभाग ने तीन दिन तक के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश से ठिठुरन और ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है।
यूपी के प्रयागराज समेत 65 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट (Weather)
उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में भीषण ठंड पड़ रही है। लेकिन सबसे ज्यादा राहत की बात ये है कि दिन के समय तेज धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही है। बीते कुछ दिन से मौसम में बदलाव आने के बाद दोपहर के समय धूप निकलना चालू हो गई है, लेकिन रात के समय में लगातार भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग की मानें तो ठंड का सिलसिला अभी जारी रहने वाला है। सोमवार को भीषण ठंड के साथ ही घने कोहरे का असर भी दिखाई पड़ सकता है। हालांकि इस दौरान मौसम साफ रहने वाला है।
यूपी में घने कोहरे का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है। साथ ही बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मेरठ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बामपत, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास इलाकों में भी घना से बहुत घना कोहरा छाने के आसार है।
यूपी के इन जनपदों में भी कोहरा (Weather)
इसके अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मऊ, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ और बलिया जिले में घना कोहरा छा सकता है। सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और गाजियाबाद जिले में घना कोहरा छाने के आसार हैं। वहीं हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी औरैया, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट है।
यूपी में बारिश की संभावना (Weather)
14 जनवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन प्रदेश के दोनों हिस्सों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी है। उसके बाद प्रदेश में मौसम फिर बदल जायेगा। 15 और 16 जनवरी को प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस अवधि में घने कोहरे के अलर्ट के साथ ही बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। उसके बाद फिर मौसम साफ हो सकता है।
बर्फबारी होने से बर्फीली हवाएं चलीं (Weather)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 जनवरी से मौसम बदलने की भविष्यवाणी की है। एक पश्चिम विक्षोभ पंजाब के ऊपर एक्टिव हो रहा है। इसके असर से 14 से 16 जनवरी के बीच 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश होने की संभावना है। कहीं-कहीं घना कोहरा छा सकता है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होने के आसार हैं। बीते दिन रविवार को भी जहां जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फबारी होने से बर्फीली हवाएं चलीं।
वहीं हवाओं के असर से दिल्ली समेत 18 राज्यों में घना कोहरा छाया। दिल्ली में विजिबिलिटी कम होने से 25 ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट हुईं। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर राज्यों में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री के बीच रहा। मध्यप्रदेश में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। राजस्थान में कई जगह ओले गिरे।
इन राज्यों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। उत्तरी राजस्थान और आसपास के मध्य भागों पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसके असर से उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत में छिटपुट से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ तूफान आने की संभावना है।
हल्की से मध्यम बारिश (Weather)
गरज चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज 13 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में बारिश हो सकती है। पूर्वी श्रीलंका तट और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसके असर से 16 जनवरी तक तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, माहे, कराईकल में बिजली गिर सकती है। हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है।
इन राज्यों में कोहरे-शीतलहर का अलर्ट (Weather)
14 जनवरी 2025 की रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से 16 से 18 जनवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान बारिश होने की भविष्यवाणी है।16 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छा सकता और शीतलहर चलने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने मछुआरों को सलाह दी है कि वे दक्षिण श्रीलंका के तटों और उससे सटी दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र में समुद्र तटों से दूर रहें।