Khabarwala 24 News New Delhi: weather रविवार को भी दिल्ली में ठंड से राहत नहीं मिली और लोग ठिठुरते हुए नजर आए। सुबह घने कोहरे के कारण 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी और 15 उड़ान रद्द हुईं। 100 से अधिक ट्रेन देरी से चलीं। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
कोल्ड डे की बनी रहेगी स्थिति (weather )
मौसम विभाग का अनुमान, सोमवार को घने से बेहद घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, कई जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। मंगलवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी है। वहीं, प्रदूषण से तीन दिन राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी के साथ 349 रहा।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश का मौसम (weather )
उत्तर प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। अयोध्या के लिए आज का दिन खास है। वहीं ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। लखनऊ से लेकर अयोध्या तक घने कोहरे की चादर देखने को मिल रही है। राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए आज देश भर से वहां हजारों लोग एकत्रित हुए हैं। अयोध्या सहित यूपी के कई जिलों में आज कोल्ड डे की स्थिति है।
लखनऊ का मौसम (weather )
राजधानी लखनऊ में मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को भी कोहरा रहेगा। पारा गिरने से दिन में गलन बरकरार रहेगी। दिन का तापमान 14 और रात में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। लखनऊ समेत गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी आदि जिलों में कोहरा रहने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी थी। उधर, अयोध्या में सोमवार को अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
सैकड़ों फ्लाइट लेट
राजधानी में रविवार सुबह घने कोहरा के कारण दृश्यता कम रहने से दिल्ली एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, लगभग 15 विमानों की यात्री को रद्द किया गया। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार को 80 से ज्यादा रेलगाड़ियां भी देरी से अलग-अलग स्टेशनों पर पहुंचीं। जबकि 20 गाड़ियां दिल्ली से देरी से रवाना हुईं। उधर , रेलवे अधिकारियों का कहना है कि न केवल दिल्ली बल्कि उत्तर भारत में कोहरे का असर पड़ रहा है। इसकी वजह से गाड़ियां रास्ते में भी देरी से चल रही हैं। इनमें राजधानी एवं वंदेभारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं। देरी से आने वाली कई गाड़ियों के डुप्लीकेट रेक दिल्ली से समय पर रवाना किए गए हैं।