Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में मौसम एक बार फिर सामान्य हो गया है, दिल्ली में आज से तापमान में बढ़ोतरी होगी। लेकिन उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और झारखंड में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है, जिससे सोमवार को इन राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। 1 से 4 अक्टूबर तक अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दोपहर के समय तेज धूप रहेगी और अक्टूबर के पहले चार दिनों में आसमान साफ रहेगा।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। बारिश होने से मौसमा सुहाना बना हुआ है। लेकिन अब ये सिलसिला आगे ज्यादा दिनों तक जारी नहीं रहने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो 30 सितंबर यानी सोमवार को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। हालांकि इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है।
मौसम शुष्क रहने के आसार (Weather)
इसके साथ ही 1 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना नहीं है। इस दौरान मौसम शुष्क रहने के आसार है। हालांकि इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। 3 अक्टूबर तक कुछ एक स्थानों पर हल्की-फुल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान कोई खास चेतावनी नहीं दी गई है।
जमकर हुई बारिश (Weather)
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बारिश का ये सिलसिला 30 सितंबर तक जारी रह सकता है। इस दौरान पूर्वी यूपी, पश्चिमी यूपी कई कई जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं गोरखपुर, आजमगढ़ के क्षेत्रों में हुई भयंकर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
यूपी में ठंड बढ़ने की उम्मीद (Weather)
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि इस बार की बारिश से ठंड बढ़ने के आसार हैं। तो वहीं 1 अक्टुबर से मौसम खुलेगा। माना जा रहा है कि अब ठंड जल्द ही यूपी में दस्तक दे सकती है। इस बार की बारिश के बाद मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
कैसा रहेगा महाराष्ट्र का मौसम? (Weather)
मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले सात दिनों तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आज हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के कई इलाकों में अक्टूबर के पहले सप्ताह में बारिश हो सकती है।
हल्की से मध्यम बारिश (Weather)
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू के पहाड़ी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। असम और मेघालय में 2 और 3 अक्टूबर को भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 2 से 4 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जगहों पर आज भी बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा बिहार का मौसम (Weather)
बिहार में आज (सोमवार) से मौसम बदलने जा रहा है। बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। प्रदेश में तापमान भी बढ़ेगा। हालांकि पटना मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि आज (30 सितंबर) प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण और सीवान में आज हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की भी चेतावनी भी दी गई है।
तापमान में होगी बढ़ोत्तरी की उम्मीद (Weather)
इसके अलावा आज मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी हल्की या मध्यम की बारिश दर्ज की जा सकती है। राज्य के पूर्वी इलाकों में भी बादल बनने की उम्मीद है। इसमें भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, सुपौल और अररिया में बहुत हल्की वर्षा की संभावना है। राजधानी पटना सहित दक्षिण बिहार के इलाकों की बात करें तो आज ज्यादातर जिलों में वर्षा होने की संभावना नहीं है। तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।