Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ है, जिसकी वजह से देश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार 4 मार्च के बाद से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी में कमी आएगी। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा में आज (सोमवार), 4 मार्च को ओले गिरने की उम्मीद है।
मौसम की गतिविधियां (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, उत्तर भारत के पर्वतीय क्षेत्र पर पश्चिमी विक्षोभ अभी भी बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण, हालांकि थोड़ा फैला हुआ है, जो पूर्वोत्तर राजस्थान और हरियाणा पर चिह्नित है. पश्चिमी विक्षोभ के पूर्व की ओर बढ़ने और कमजोर होने की भी उम्मीद है।
वहीं, मैदानी इलाकों में प्रेरित परिसंचरण अगले 24 घंटों में भर जाएगा। इसके बाद मैदानी और पहाड़ी इलाकों दोनों में मौसम की गतिविधि काफी हद तक कम हो जाएगी। अगले 24 घंटों तक पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी और मैदानी इलाकों में कुछ छिटपुट बारिश जारी रहेगी। उधर, पहाड़ी इलाकों में अगले 3-4 दिनों तक हल्की मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी। उसके बाद 8 मार्च से राहत मिलने के आसार हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather )
दिल्ली में 4 मार्च से मौसम साफ होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार से दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन धूप भी निकलेगी। IMD के अनुसार, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा देश के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। उधर 5 मार्च को जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है और 6 मार्च को इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी बढ़ सकती है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, और हरियाणा में 4 मार्च को ओले गिरने की संभावना है।