Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पहाड़ों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी का सिलसिला जारी होने के कारण मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है। लोग गर्म कपड़ों में पैक होकर घरों से निकाल रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में भी सर्दी बढ़ने लगी है। उधर , यूपी, बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली के मौसम की बात की जाए तो यहां के तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। आज यानी 14 दिसंबर को भी तापमान में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज हो सकता है। उधर , अगले तीन दिन सुबह के समय दिल्ली में कोहरा देखने को मिलेगा।
कैसा रहेगा उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज, सुबह कोहरा देखने को मिला है। जबकि दिनभर आसमान साफ रहेगा। यहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। नोएडा की बात की जाए तो यहां भी मौसम (Weather)सामान्य रहेगा। यहां का तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस देखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों में न्यूनतम तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है । गुरुवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
किन किन इलाकों में बारिश (Weather)
मौसम (Weather)का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। पूर्वोत्तर भारत में और तमिलनाडु, केरल में एक या दो स्थानों पर और तटीय आंध्र प्रदेश और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्का से मध्य कोहरा छा सकता है और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट है।
IMD के मुताबिक, उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है जबकि, तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है ।