Thursday, December 12, 2024

Weather पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बारिश; जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम का मिजाज देशभर में एक बार फिर बदल गया है। रेड अलर्ट के बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की चोटियों पर दिन भर भारी बर्फबारी हुई। उधर देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह ही बारिश हुई। इसके साथ ही अन्य मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है। पंजाब और उत्तराखंड के अधिकांश क्षेत्रों में भी बारिश और गरज के साथ ओले गिरे हैं।

बारिश और ओलावृष्टि की संभावना (Weather)

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अभी दो दिन ऐसे ही हालात बने रहने की उम्मीद है। मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में कहीं बारिश, तो कहीं तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के राज्यों में कुछ दिनों तक बारिश होने की उम्मीद हैं। मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही ओले पड़ने की उम्मीद जताई है।

यूपी-एमपी में मौसम होगा खराब (Weather)

पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो 20-22 फरवरी को कुछ स्थानों पर गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे से लेकर 50 किमी प्रति घंटे तक की गति) के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहेगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी। कुछ जगहों पर गरज और बिजली के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। 20 फरवरी के लिए मौसम विभाग की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है.

हिमखंड खिसकने का खतरा

हिमाचल के कई इलाकों में हिमखंड खिसकने का खतरा बना हुआ है। राजधानी शिमला और धर्मशाला सहित प्रदेश के अधिकतर निचले क्षेत्रों में सोमवार दोपहर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। बर्फबारी से नेहरूकुंड में ट्रैफिक जाम रहा। कांगड़ा जिले में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है। चंबा, कुल्लू और शिमला जिले में कई जगह बारिश भी हुई।

कैसा रहेगा अन्य शहरों का मौसम

20 से 22 फरवरी के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। वहीं, कुछ जगह पर व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है। 20 से 21 फरवरी के बीच उत्तराखंड में ओलावृष्टि की गतिविधियां हो सकती हैं।

20 से 21 फरवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में, 20 फरवरी को उत्तरी राजस्थान में और 20 से 22 फरवरी के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में हल्की वर्षा के साथ व्यापक हल्की से मध्यम वर्षा की उम्मीद है। 21 से 24 फरवरी के बीच सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles