Khabarwala 24 News New Delhi: Weather जम्मू-कश्मीर और आसपास के क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक देखने को मिल रहा है। इसके असर से उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों का सूखा खत्म हो गया है। पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है और मैदानी इलाकों में भी सूरज नदारद है।
दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में बृहस्पतिवार (27 फरवरी) को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो 74 साल में फरवरी माह में रात का सबसे अधिक तापमान है। यह सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा तापमान है।आईएमडी ने बताया, सफदरजंग में 27 फरवरी 2025 को न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह 1951 से 2025 के बीच सफदरजंग में फरवरी के महीने में दर्ज किया गया अब तक का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है, यानी 74 सालों में सबसे गर्म रात।
दिल्ली में बारिश की संभावना (Weather)
आईएमडी ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को बादल छाए रहने का अनुमान है। गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। शनिवार को भी दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों के बीच न्यूनतम तापमान में आंशिक कमी आने का अनुमान है।
यूपी में बारिश से लेकर बादल गरजने-बिजली चमकने व तेज हवा अलर्ट जारी (Weather)
उत्तर प्रदेश में मौसम बदल चुका है। प्रदेश में एक बार फिर बारिश ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को कई जिलों में दिन के समय मौसम बदला-बदला रहा है। हालांकि कहीं भी तेज बारिश दर्ज नहीं हुई है। लेकिन महीने के आखिरी दिन यानी 28 फरवरी को मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल सकता है।आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, बादल गरजने-चमकने के साथ ही तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है। आज आगरा, बिजनौर, अमरोहा और मुरादाबाद समेत लगभग 20 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी के इन जिलों में बौछारें पड़ने के आसार (Weather)
28 फरवरी को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है।
यूपी के इन जिलों में गरज के साथ बिजली चमकने की संभावना (Weather)
इसके साथ ही महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और फर्रुखाबाद जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं। साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा और फिरोजाबाद में भी बादल गरजने के साथ बिजली चमकने की संभावना है।
यूपी में तेज चलेगी हवा (Weather)
इसके अलावा मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए है। इतना ही नहीं सहारनपुर, शामली, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा और बुलंदशहर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना जताई गई है।
पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी (Weather)
कश्मीर में दो महीने से यहां सूखा पड़ा हुआ था, न तो बारिश हुई और न ही बर्फबारी। हालत ऐसे थे कि नदियां एक बूंद पानी के लिए तरस रही थीं, सूखी पड़ी थीं लेकिन कुदरत ने ऐसा चमत्कार कर दिया कि हफ्तेभर में न सिर्फ बारिश हुई, बल्कि पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड में भी मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के निचले इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जबकि ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ में लगातार बर्फबारी हो रही है।
हिमाचल में एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी (Weather)
वहीं हिमाचल में बीते 48 घंटे के दौरान भारी बारिश और बर्फबारी दर्ज हुई है। ज्यादातर इलाकों में एक फुट से ज्यादा ताजा बर्फबारी दर्ज हुई है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर में 90 फीसदी सडक़ें बाधित हो चुकी हैं। यहां सैकड़ों लोग फंस गए हैं। कुल्लू में भी बीते 24 घंटे से जमकर बर्फबारी हो रही है। अटल टनल समेत मनाली के कई क्षेत्रों में 15 से 20 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हो चुकी है। मौसम साफ नहीं हुआ है और इन इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है।
पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की (Weather)
राज्यभर में तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखने को मिली है। हालांकि टूरिस्ट जमकर हो रही बर्फबारी का आनंद उठा रहे है।गुरुवार शाम को मनाली में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। मनाली के मालरोड़ पर बर्फ के फाहे गिरते देख पर्यटक झूम उठे। पर्यटकों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। मैदानी इलाकों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली-हरियाणा-पंजाब समेत कई इलाकों में भी मौसम में तब्दीली हुई। आंधी-तूफान के साथ कई इलाकों में बारिश देखी गई।
आज इन राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अलर्ट (Weather)
आज भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहने वाला है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, 28 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हो सकती है। हल्की से मध्यम बारिश दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर पंजाब और उत्तर हरियाणा में होने की संभावना है।
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ छिटपुट ओलावृष्टि हो सकती है। हल्की बारिश उत्तर और पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंतरिक तमिलनाडु और असम के कुछ हिस्सों में हो सकती है।
पूर्वोत्तर समेत कई राज्यों में हुई बारिश (Weather)
उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों के साथ ही पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में बुधवार को हल्की वर्षा हुई। वहीं, गुजरात समेत पश्चिम और दक्षिण भारत के अधिकतर राज्यों में गर्मी महसूस की गई। इन राज्यों में दिन के समय अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री तक ऊपर रिकॉर्ड किया गया।
मुंबई समेत इन इलाकों में भयंकर गर्मी (Weather)
मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी जिलों में बढ़ते तापमान के कारण सीजन की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हाल के दिनों में गर्म और उमस भरे मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है। बुधवार को मुंबई में सीजन की शुरुआत में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। बुधवार को तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
बिहार में भी बढ़ा तापमान, सता रही गर्मी (Weather)
बिहार में गर्मी बढ़ रही है। फरवरी में ही तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। हालांकि, हल्की बारिश की भी संभावना है। 28 फरवरी और 1 मार्च को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इस बदलते मौसम में टी-शर्ट का समय वापस आ गया है। लेकिन धूप तेज होने से लोगों को थोड़ी परेशानी भी हो रही है। होली तक लू चलने के भी आसार हैं।