Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी में शनिवार को मौसम ने लोगों को काफी परेशान किया। सुबह के समय ठंडी हवाएं चल रही थीं। बादल भी थे, दस बजते-बजते तेज धूप खिल गई। इसके बाद तीन बजे के आसपास बौछारें शुरू हो गईं और साढ़े तीन बजे वापस धूप नकल आई। इसकी वजह से बौछारों के बावजूद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?(Weather)
पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश की संभावना है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 15 से 19 जुलाई तक भी बादल छाए रहेंगे। बारिश हल्की रहेगी। अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
जुलाई में बारिश हुई कम (Weather)
बारिश की बात करें तो पूरी जुलाई में सामान्य तौर पर 209.7 एमएम बारिश होती है। वहीं 13 जुलाई तक राजधानी में सामान्य तौर पर 75.6 एमएम बारिश होती है। इस बार 1 से 13 जुलाई तक महज 59.2 एमएम बारिश हुई है। यह सामान्य से 22 प्रतिशत कम है। पालम में 39 प्रतिशत कम, लोदी रोड में 29 प्रतिशत कम, रिज में 65 प्रतिशत कम और आया नगर में 33 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। यूपी के 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 11 जिलों में वज्रपात-आंधी के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फतेहपुर, बांदा, प्रयागराज, कौशांबी और चित्रकूट में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार हैं।
बिजली गिरने की यहां संभावना (Weather)
वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है. अमेठी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिर सकती है।
कैसा रहेगा शिमला का मौसम (Weather)
शिमला में आज न्यूनतम तापमान 16.43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 22.42 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। शिमला में कल का न्यूनतम तापमान 16.71 सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26.05 सेल्सियस दर्ज किया गया था। सुबह आर्द्रता 62 प्रतिशत दर्ज की गई।