Khabarwala 24 News New Delhi:Weather देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले ली है। दिल्ली एनसीआर में बीते दिन पारे में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिनभर की तेज धूप के चलते बुधवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री से ज्यादा इजाफा हो सकता है। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मंगलवार की सुबह से ही तेज धूप निकली रही थी और बुधवार को भी सुबह से ही तेज धूप निकली है। आज अधिकतम और न्यूतम तापमान में एक इजाफा हो सकता है। इस दौरान हवा की रफ्तार 6 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है।
कैसा रहेगा दिल्ली में कितना रहेगा तापमान? (Weather)
दिल्ली के तापमान को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतम 34.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा है जो कि सामान्य 4.2 डिग्री कम है।
यूपी में धधकती गर्मी में यूपी के 20 जिलों में होगी बारिश (Weather)
अप्रैल महीने में भी यूपी में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 3 अप्रैल को यूपी के 20 जिलों में काले बादल छाएंगे और हल्की बारिश की भी संभावना है। हालांकि यह दौर सिर्फ 24 घंटे तक रहेगा। इससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिण भाग के जिले प्रभावित होंगे।
यूपी के इन जनपदों में हो सकती है बूंदा बांदी (Weather)
आईएमडी के अनुसार बुधवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान दिन चढ़ने के साथ धूप की तल्खी भी बढ़ेगी। वहीं, 3 अप्रैल को यूपी के कई जिलों में बादल छाएंगे। इस दौरान आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
प्रयागराज में पारा फिर 40 के करीब (Weather)
यूपी के प्रयागराज में पारा फिर 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यूपी का सबसे गर्म जिला प्रयागराज रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, नजीबाबाद में सबसे कम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार 3 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। अनुमान है कि अगले 6 से 7 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।
मौसम विभाग का लू पर अपडेट (Weather)
IMD के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। वेस्टर्न और ईस्टर्न इंडिया में कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य रह सकता है। नॉर्थ और ईस्ट इंडिया, मध्य भारत और नॉर्थवेस्ट इंडिया में इस बार 8 से 10 दिन तक लू पड़ सकती है, जबकि आमतौर पर यह 4-7 दिन तक ही रहती है
बिहार में बढ़ेगी गर्मी (Weather)
बिहार में इस बार भीषण गर्मी पड़ेगी यह तय है. मौसम अप्रैल के महीने से ही तेवर दिखा रहा है। बहुत जल्द प्रदेश का पारा 40 के पार तक पहुंच जाएगा. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार के मार्च के अंतिम सप्ताह से ही राज्य में लगातार तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है। अभी सामान्य से 3-4 डिग्री तापमान अधिक दर्ज किया जा रहा है। आज (बुधवार) भी तापमान में बढ़ोतरी का पूर्वानुमान है।
बिहार में तापमान में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग की ओर से दी गई चेतावनी के अनुसार, 5 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इस बीच राहत वाली खबर है कि गुरुवार (3 अप्रैल) को बक्सर, कैमूर और रोहतास में हल्की वर्षा की संभावना बन रही है। इन जिलों में वर्षा के साथ वज्रपात की भी संभावना है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है.।
उत्तराखंड में मौसम शुष्क
उत्तराखंड में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। प्रदेश में अप्रैल के पहले सप्ताह में गर्मी का एहसास हो सकता है। हालांकि बुधवार को उत्तरकाशी और चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
एमपी में बरस सकते हैं मेघ
मध्य प्रदेश के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई जिलों में सोमवार शाम से रात तक बूंदाबांदी देखने को मिली। अगले दिन भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
इन जगहों पर गिरेंगे ओले
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में मंगलवार को मौसम बिगड़ने वाला है। आज दोपहर से रात के समय गरज के साथ बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। साथ ही 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
राजस्थान में बदला मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव मौसम में बदलाव होने वाला है। पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में दो और तीन अप्रैल को बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 3 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं भी चल सकती हैं।