Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली में मौसम फिर बदलने लगा है। यहां तापमान के साथ गर्मी भी बढ़ती जा रही है। बढ़ते तापमान और पिछले साल 50 डिग्री गए तापमान को देखते हुए, इस साल अधिक गर्मी पढ़ने की आशंका जताई जा रही है। स्थिति को देखते हुए लोगों ने एसी और कूलर की सफाई करवानी शुरू कर दी है, ताकि आने वाले दिनों में भीषण गर्मी को झेला जा सके। लेकिन इस बीच दिल्ली के लोगों को राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार यानी आज शहर के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल सकती है, जिससे तापमान में कमी आने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी।
गर्मी से दिल्लीवालों को मिलेगी राहत
दिल्ली में मौसम की चाल आज फिर बदलने लगी है। बढ़ते तापमान को रोकने के लिए और राजधानी वासियों को गर्मी से राहत देने के लिए एक बार फिर तेज हवाएं चलने वाली है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज ३० किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में भी कमी आएगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली में सुबह और रात के दौरान मौसम ठंडा बना हुआ है। तेज हवाओं से देर रात के समय ठंडक और बढ़ सकती है। हवाओं के कारण शहर में गुलाबी ठंड महसूस की जा रही है।
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग कि रिपोर्ट के अनुसार, बात करें तो दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को भी तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा। तेज हवाओं के कारण तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। अप्रैल महीने की शुरुआत को देखते हुए भीषण गर्मी का प्रकोप झेलने की आशंका जताई गई थी। इस बीच मौसम में बदलाव होने से लोगों को राहत मिलने लगी है। लेकिन बता दें कि यह राहत भी दो से तीन दिन की मेहमान है, क्योंकि उसके बाद दिल्ली का तापमान तेजी से बढ़ेगा और अधिकतम तापमान के 40-42 डिग्री से पार हो सकता है। बढ़ते तापमान को देखते हुए अप्रैल महीने के आगामी दिनों में दिल्ली में लू चलने की आशंका भी जताई गई है।
एनसीआर में मौसम का हाल
गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम साफ और सुहावना बना हुआ है। दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान 15 और 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, तो वहीं अधिकतम तापमान 34 और 35 तक जा सकता है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, अगले पांच दिन में इन दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक जा सकता है। अब बात करें गाजियाबाद और नोएडा की तो यहां अधिकतम तापमान दोनों शहरों का 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान क्रमशः 18 और 19 डिग्री तक जाएगा। बता दें कि आने वाले दिनों में इन दोनों शहरों का तापमान 39 से 4 डिग्री तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के पार दर्ज किया जाएगा।
यूपी में चिलचिलाती गर्मी के बीच बारिश के साथ आंधी
यूपी के कई जिलों में मौसम की आंख मिचौली जारी है। सूबे में मौसमी गतिविधि देखने को मिल सकती हैं। हालांकि गुरुवार सुबह गुलाबी ठंडक का एहसास हुआ। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम का मिजाज थोड़ा नर्म रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और बौछारें पड़ सकती हैं। मेघगर्जन के साथ वज्रपात और तेज झोंकेदार हवाओं की भी आशंका जताई गई है।
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अब गुरुवार को इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। इससे किसानों की धुकधुकी बढ़ी हुई है। बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादलों की जमघट और बूंदाबांदी से किसानों की धड़कन बढ़ गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 3 अप्रैल, 2025 को यूपी के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिससे तापमान थोड़ा स्थिर रहेगा। लेकिन, आने वाले समय में 7 अप्रैल तक मौसम शुष्क होगा। यूपी के कई जिलों में बुधवार को मौसम बेहद खुशगवार बना रहा।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार, 3 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसकी वजह से प्रदेश के कई जिलों में बादल छाएंगे। जिन शहरों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, उनमें फिरोजाबाद,आगरा, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, जालौन, महोबा,कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर है। माना जा रहा है अगले 6 से 7 दिनों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का इजाफा होगा।
इन जिलों में हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के अनुमान और मौजूदा पैटर्न के आधार पर ३ अप्रैल को पश्चिमी यूपी के जिलों जैसे मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर,बागपत, सहारनपुर और आगरा में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज और मिर्जापुर जैसे दक्षिणी जिलों में भी बारिश की संभावना है। हालांकि, यह बारिश बहुत ज्यादा नहीं होगी और कुछ क्षेत्रों तक सीमित रह सकती है।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड में इन दिनों दोपहर के समय तपिश का सामना कर रहा है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके चलते आसमान पूरी तरह साफ है। दोपहर की तेज धूप धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी कर रही है लेकिन अब पहाड़ी जिलों को ज्यादा तपिश का सामना नहीं करना पड़ेगा। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज (गुरुवार) राज्य के पहाड़ी जिलों का मौसम बदला नजर आएगा। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. हालांकि शेष जिलों में मौसम बीते रोज की तरह ही बना रहेगा।
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ
मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड का मौसम शुष्क ही बना हुआ है, जिसके कारण दोपहर के समय लोगों को गर्मी सामना करना पड़ रहा है लेकिन राज्य के कुछ पर्वतीय जिलों में मौसम आज सुहावना हो सकता है। पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जाएगी। दोपहर की तेज धूप से कुछ हद तक स्थानीय लोगों को राहत मिल सकती है। इन तीन जिलों के अलावा बाकी जगहों में मौसम पहले की तरह शुष्क ही बना रहेगा। 3 अप्रैल को देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।