Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पिछले दिनों पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बारिश हुई और तापमान में गिरावट देखी गई, जिससे गर्मी से राहत मिली थी और मौसम सुहावना हो गया था लेकिन अब उत्तर भारत में गर्मी का दौर शुरू होने वाला है। अब मौसम में यू-टर्न के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तापमान लगातार बढ़ने वाला है और फिलहाल बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट बदल ली है। सोमवार को तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से तो नीचे रहा लेकिन मंगलवार से तापमान में इजाफे की संभावना जताई गई है। यानी अब दिल्ली में गर्मी शुरू हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 25 से 31 मार्च के बीच दिल्ली में तापमान 40 डिग्री को पार कर सकता है। दिल्ली में 19 से 21 मार्च के बीच बारिश भी हो सकती है। हालांकि इसके बाद मौसम साफ रहेगा।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
मार्च के महीने में आसमान में फिर बादलों की आवाजाही के साथ गरज चमक की आवाज सुनाई देगी। मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक 19 मार्च को पूर्वी यूपी में बूंदाबांदी हो सकती है। यह दौर दो दिनों तक बना रहेगा। इस दौरान बादलों की आवाजाही भी यूपी के कई जिलों में दिखाई देगी और तेज हवाओं का दौर भी देखने को मिलेगा।
यूपी में चलेगी तेज हवाएं (Weather)
आईएमडी के मुताबिक मंगलवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। वहीं, 19 मार्च को पूरे यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 20 मार्च को मौसम करवट लेगा, जिसके बाद पूर्वी यूपी के कई हिस्सो में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है। 21 मार्च को पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है।
उत्तर भारत में अब सताएगी गर्मी (Weather)
वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े चक्रवाती प्रभावों के कारण उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में पिछले 3-4 दिनों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया. हालांकि, अब मौसम साफ हो गया है और 20 से 23 मार्च के बीच तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है।
कई राज्यों में लू का दौर जारी (Weather)
आज के मौसम की बात करें तो 18 मार्च को ओडिशा में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रह सकती है। विदर्भ, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तर तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में भी लू की स्थिति बनने की संभावना है। अगले 5 दिनों तक तटीय गुजरात के कुछ हिस्सों और आज उत्तर आंतरिक कर्नाटक में गर्म और उमस भरा मौसम बना रह सकता है।
इन राज्यों में बारिश के आसार (Weather)
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज मार्च को गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो सकती है, इसके बाद बारिश की तीव्रता कम हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश में अगले 6 दिनों तक गरज-चमक और तेज़ हवाओं के साथ बारिश की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
केदारनाथ और बद्रीनाथ में हो रही बर्फबारी (Weather)
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। इस बीच केदारनाथ और बद्रीनाथ में बर्फबारी हो रही है।
जम्मू-कश्मीर में चल रही ठंडी हवाएं (Weather)
जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के कारण ठंडी हवाएं चल रही है। ऐसे में वहां पर तापमान में गिरावट आई है। हालांकि जम्मू कश्मीर में बारिश की उम्मीद नहीं है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश (Weather)
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में अब तक सामान्य से 21 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अगले कुछ दिनों तक भी हिमाचल में रुक-रुक कर बारिश होने का अनुमान है, जिससे ठंड का असर बना रहेगा।
ओडिशा में लू के हालात, रेड अलर्ट जारी (Weather)
ओडिशा में गर्मी चरम पर पहुंच गई है. बौद्ध शहर में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। संबलपुर, झारसुगुड़ा और कालाहांडी जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड वॉर्निंग जारी की है। हालांकि बुधवर (19 मार्च) से राज्य में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है।
बिहार-झारखंड में तेज गर्मी का असर (Weather)
बिहार में मार्च में ही जून जैसी गर्मी का एहसास होने लगा है। अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच बना हुआ है और जल्द ही ये 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। झारखंड के सात जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया जिससे मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ इलाकों में बादल छा सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना कम है।
तेलंगाना में भी हीटवेव का खतरा (Weather)
तेलंगाना में अगले कुछ दिनों तक लू चलने की आशंका जताई गई है। खासतौर पर उत्तरी जिलों में तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। आईएमडी के अनुसार निकट भविष्य में तापमान में कोई विशेष गिरावट नहीं होगी। गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल कम है।