Tuesday, April 1, 2025

Weather यूपी -दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, तेज हवाओं ने गिराया तापमान; जानिए मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather मौसम फिर बदलने लगा है। ऊंचाई पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश और कश्मीर के ऊंचे हिस्सों में आज भी बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इस दौरान दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली और यूपी में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि अप्रैल महीने की शुरुआत भीषण गर्मी के साथ होने वाली है। इस दौरान कई लू की स्थिति बनी रहेगी।

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)

दिल्ली और आसपास के शहरों में तेज हवा चलने मौसम में भी बदल गया है। पिछले 3 दिनों के दौरान दिल्ली के तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार की सुबह आसमान में हल्की धुंध छाई रही। दिन में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. धूल भरी हवाओं से प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने 31 मार्च तक दिल्ली में तेज हवाएं चलने की संभावनाएं जताई है। इसके अलावा, दिल्ली में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 और 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

दिल्ली में कब से बढ़ेगा तापमान? (Weather)

आईएमडी के मुताबिक 1 अप्रैल से दिल्ली में गर्मी में बढ़ोतरी का अनुमान है। दिल्ली में 4 अप्रैल तक तापमान बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंचने की पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से तापमान में उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है।

3 डिग्री से ज्यादा गिरा तापमान (Weather)

दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 2.6 डिग्री कम है। शनिवार को दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 34 से 23 प्रतिशत के बीच रहा।

यूपी वालों सावधान! अब चढ़ेगा पारा…(Weather)

यूपी में मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां एक तरफ मौसम साफ है, तो वहीं दूसरी तरफ गर्मी भी अपने तेवर दिखाने लगी है। आने वाले दिनों में यूपी वालों को भीषण गर्मी परेशान कर सकती है। मौसम का हाल कुछ ऐसा है कि कभी गर्मी और धूप से लोगों का हाल बेहाल है तो कभी तेज हवा और बारिश से मौसम सुहाना हो जा रहा है।

शुक्रवार की रात से ही ठंडी हवा के झोंके का असर मौसम पर दिख रहा है। लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक गर्मी थोड़ी कम हुई है। हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज धूप खिलने वाली है। जिससे अप्रैल की शुरुआत ही तेज धूप और गर्मी से हो सकती है।

जानिए यूपी के मौसम का हाल (Weather)

मौसम विभाग की माने तो तेज सर्द हवाओं के चलते शनिवार को मौसम में थोड़ी नमी आई। अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले न्यूनतम तापमान भी 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा. कुछ दिनों से तापमान ज्यादा होने से सतह पर चल रही हवाएं भी गर्मी बढ़ा रही थीं, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार रात से बाहर से सर्द हवाएं आने लगीं। जिससे लोगों को राहत मिली। सर्द हवाओं से तापमान में बढ़ोतरी नहीं हुई। रात में मौसम सर्द रहा तो दिन में भी गर्मी का असर कम रहा। कानपुर समेत कई अन्य जिलों में हवा की रफ्तार 45-55 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई।

मौसम विभाग का अलर्ट (Weather)

मौसम विभाग की मानें तो 4 अप्रैल तक प्रदेश का मौसम साफ रहने वाला है। 30 मार्च को प्रदेश में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। इस दौरान बारिश और तेज धूप का कोई भी अलर्ट नहीं जारी नहीं हुआ है। जिसकी वजह से रविवार को तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है। ठीक ऐसे ही 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके अलावा 2,3 और 4 अप्रैल को भी मौसम साफ रह सकता है। इसी तरह अप्रैल की शुरुआत गर्मी के साथ हो सकती है। अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। जिसकी वजह से लोगों को एसी, कूलर का सहारा लेना पड़ेगा।

सर्द हवाओं से मिलेगी राहत (Weather)

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से पछुआ और उत्तरी पश्चिमी हवाओं की रफ्तार कम होगी. ऐसे में रविवार के बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौजूदा वक्त में दिन और रात के पारे में 15 डिग्री से भी ज्यादा का अंतर है। यह अंतर शरीर के तापमान को आराम देने के लिए बेहतर है। इससे दिन में गर्मी झेल रहे शरीर को रात में सामान्य होने का मौका मिल जाता है। जिसके चलते शरीर की कार्यक्षमता पर भी फर्क पड़ता है।

एमपी में हल्की बारिश की संभावना (Weather)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज मध्य प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पूर्वी हिस्से में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। प्रदेश के कई हिस्सों में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके मौसम सुहावना बना रहेगा।

कश्मीर में मौसम का हाल (Weather)

पश्चिमी विक्षोभ के कारण कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यहां 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे कड़ाके की ठंड बनी हुई है। मौसम विभाग ने आज यानी 30 मार्च को भी कश्मीर के कई हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles