Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देश की राजधानी दिल्ली में बारिश का सिलसिला थमने के बाद से गर्मी सताने लगी है। दोपहर के समय ऐसी गर्मी पड़ रही है, मानो मई की वापसी हो गई हो. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आज 24 सितंबर को भी तापमान में बढ़ोतरी के साथ ऐसे ही गर्मी का सितम जारी रहेगा। हालांकि, सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड हो रही है। इसके अलावा देशभर के कई राज्यों में बारिश देखी जा रही है।
हल्ली से मध्यम बारिश की संभावना (Weather)
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज, 24 सितंबर को दक्षिण मध्य प्रदेश, दक्षिण-पूर्व गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकणी और गोवा, तटीय कर्नाटक और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश होने की संभावना है।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में मॉनसून पर ब्रेक लग गया है। जिसके चलते प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी लोगों को सताने लगी है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले सप्ताह जहां झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया था, वहीं अब फिर से गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है। यूपी की राजधानी लखनऊ, सीतापुर, बरेली, नोएडा, संभल, रायबरेली,लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, प्रयागराज समेत कई जिलों में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है।
जिसकी वजह से लोगों का हाल बुरा हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी में मंगलवार को 6 से 7 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। आसमान में बादल तो छाए रहेंगे, लेकिन बारिश के आसार कम ही नजर आ रहे हैं। ऐसे में उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।
यूपी में कुछ जगह हो सकती है बारिश (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार, 24 सितंबर मंगलवार को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में कम बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से कोई चेतावनी नहीं है।
यूपी में यहां होगी बारिश (Weather)
यूपी के श्रावास्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, सोनभद्र,अजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, चंदौली, कौशांबी,प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, जौनपुर और संत रविदास नगर जिले में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
इन राज्यों में भी बरसेंगे बादल (Weather)
मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, तेलंगाना, आंतरिक कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। सिक्किम, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार, दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
बता दें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान से भारत से मॉनसून की वापसी की शुरुआत की घोषणा कर दी है। यह वार्षिक प्रक्रिया मॉनसून की वापसी और शरद ऋतु यानी सर्दियों की शुरुआत का प्रतीक है।
मानसून की वापसी हुई शुरू (Weather)
पश्चिमी राजस्थान से प्रारंभिक वापसी के बावजूद, आने वाली निम्न दबाव प्रणाली (एलपीएस) भारत के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ क्षेत्रों से मॉनसून की वापसी में देरी कर सकती है। इस एलपीएस के प्रभाव के कारण इन क्षेत्रों में मॉनसून के कुछ अतिरिक्त दिनों तक बने रहने की उम्मीद है। हालांकि, आईएमडी का अनुमान है कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह तक मॉनसून धीरे-धीरे पूरे देश से वापस जाना शुरू कर देगा।