Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राजधानी दिल्ली में ठंड का सितम जारी है। सुबह के समय भी लगातार तापमान में कमी सिलसिला जारी है। इस बीच पहाड़ी इलाकों में हिमपात की वजह से दिल्ली में ठिठुरन बढ़ गई है। इसका असर दो दिन बाद और ज्यादा देखने मिलेगा जब लोगों को ठंडी हवा के साथ हाड़ कंपा देने वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा।
मौसम में तेजी से बदलाव जारी (Weather)
मौसम (Weather)विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में अभी दो दिन तक शीतलहर की संभावना नहीं है, लेकिन उसके बाद बर्फीली हवाएं की वजह से लोगों को ठिठरन ओर गलन वाली ठंड का सामना करना पड़ सकता है। आईएमडी (IMD) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में तेजी से बदलाव जारी है। दिल्ली का पारा गिरकर 6.5 डिग्री तक पहुंच गया है।
22 दिसंबर के बाद पड़ सकती है कड़ाके की ठंड (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों पर बर्फबारी हुई है, लेकिन दिल्ली और आसपास के इलाकों इसका असर दो दिन बाद देखने को मिलेगा। दिल्ली में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है। आगामी दो दिनों तक तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 22 दिसंबर के बाद दिल्ली एनसीआर में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है
प्रदूषण का स्तर दिल्ली में बेहद खराब (Weather)
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार की सुबह आनंद विहार में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5- 408 और पीएम 10 -396 के साथ गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, जो बहुत खराब श्रेणी में थी। जबकि एनओ2- 102 पर पहुंच गई और सीओ 161 या मध्यम थी।
उत्तर प्रदेश का मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान ठंड बढ़ी है, हालांकि राज्य के विभिन्न इलाकों में मौसम साफ रहा। पिछले 24 घंटे के दौरान कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला। इस दौरान रात के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। इस पूरे सप्ताह यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है। अगले दो दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला (Weather)
पिछले घंटे को दौरान मेरठ सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा, जहां दिन के वक्त तापमान में करीब 5 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। उधर राजधानी लखनऊ में सोमवार को रात के समय न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक जाने की संभावना है। दिन के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे। राज्य के पश्चिमी इलाकों में कई जगहों पर दिन के वक्त बादल छाए रहने की उम्मीद है, हालांकि यूपी में इस पूरे सप्ताह बारिश नहीं होगी।