Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर भारत के मैदानी राज्यों के अलावा पहाड़ी राज्यों में भी गर्मी का कहर जारी है। लद्दाख से झारखंड और उत्तर-पश्चिम भारत के बड़े हिस्से तक देश का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है। 17 जून को प्रयागराज में अधिकतम तापमान 47.6 डिग्री सेल्सियस और उच्च हिमालय में स्थित नुब्रा में 26.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
अधिकतम तापमान में नहीं बदलाव (Weather)
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होने का अनुमान लगाया है। इसके बाद तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है। हालांकि, मध्य और पूर्वी भारत अगले तीन दिनों तक उच्च तापमान से जूझता रहेगा और उसके बाद कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग ने आज यानी 18 जून तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। उसके बाद 19 जून से मौसम बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में 19 और 20 जून को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा और दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी। IMD के अनुसार , इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। .
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में आगामी 48 घंटे के दौरान प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर जारी लू से प्रचंड लू की परिस्थितियों में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। 19 जून से इसकी तीव्रता और क्षेत्रीय वितरण में क्रमिक तौर पर कमी आने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 17 जून को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान लगभग पूरे प्रदेश में भीषण लू और कहीं कहीं पर ऊष्ण रात्रि को लेकर रेड अलर्ट जारी है।
सोमवार को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही 66 जिलों ऊष्ण रात्रि होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से मॉनसून के अभी नरम पड़ने की जानकारी सामने आ रही है। इस प्रकार की स्थिति में प्रदेश के लोगों को अभी दो से तीन दिनों का और इंतजार करना होगा। 48 घंटों के बाद प्रदेश में बादलों की आवाजाही और राहत की बारिश की संभावना है।
प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट (Weather)
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के कई भागों में सोमवार को भी लू चलने के आसार हैं। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और रायबरेली में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर. महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू (हीट वेव) से लेकर तीव्र लू (हीट वेव) चलने की संभावना है। इन जिलों में भीषण लू का रेड अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराईच लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में हीट वेव चलने के आसार है।
लू चलने की संभावना (Weather)
वहीं उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में हीट वेव चलने की आशंका है। देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, सहारनपुर और आसपास के इलाकों में भी लू चलने की संभावना है।
गर्म रात की संभावना (Weather)
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में रात गर्म रहने की संभावना है। जौनपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में गर्म रातें होने की संभावना है।
यहां बारिश की संभावना (Weather)
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान,17 से 20 जून के बीच असम और मेघालय में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, जिससे जलभराव और बाढ़ की स्थिति बन सकती है। वहीं दक्षिणी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, तेलंगाना, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, दक्षिणी ओडिशा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।
इसके अलावा कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, आंतरिक ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान में छिटपुट बारिश, गरज और धूल भरी आंधी संभव है।
भीषण लू की संभावना (Weather)
वहीं उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति संभव है। हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग, उत्तरी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति संभव है। मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात का मौसम गर्म रहने की संभावना है।