Khabarwala 24 News New Delhi: Weather पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है। जिसका सीधा असर मैदानी इलाकों में दिख गया है। यहां का तापमान गिरता जा रहा है। आलम यह है कि शिमला को भी दिल्ली की सर्दी मात दे रही है। दिल्ली-एनसीआर में शीत लहर से लोग परेशान हैं।
हवा बर्फीली हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 दिसंबर तक मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। यूपी, बिहार, हरियाणा, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी पारा गिर रहा है। उधर दक्षिण के राज्यों में बारिश का अनुमान जताया गया है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather )
दिल्ली में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है। उधर वहीं शिमला की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दिल्ली से अधिक है। मौसम विभाग ने शनिवार सुबह दिल्ली में हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है। आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
अभी और नीचे आएगा पारा (Weather)
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान साउथ तमिलनाडु में हल्की बारिश की उम्मीद है। इसमें 24 घंटे के बाद काफी बढ़ोतरी होगी। 16और 17 दिसंबर को तमिलनाडु के कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। 17 दिसंबर को केरल में हल्की बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, मुजफ्फराबाद और गिलगित-बाल्टिस्तान में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।
कोहरे के कारण विजिबिलिटी हुई कम (Weather)
पिछले 24 घंटे के दौरान, कोस्टल तमिलनाडु में हल्की से मीडियम बारिश हुई। वहीं, केरल में लाइट बारिश हुई। आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई। इसके अलावा पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम हो गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, मेघालय, त्रिपुरा और असम के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा।
मौसम की सबसे ठंडी रात श्रीनगर में हुई रिकॉर्ड (Weather)
आपको बता दें कि उत्तराखंड, हिमाचल के अलावा जम्मू-कश्मीर में भी कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। कई इलाकों में पारा माइनस में पहुंच गया जबकि पानी जमने की कगार पर आ गया। जिससे लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। आज श्रीनगर में सीजन की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई। इस दौरान वहां पारा माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। श्रीनगर में ठंड ऐसी है कि पानी भी जम जाए।
माइनस 11 डिग्री के नीचे द्रास में लुढ़का पारा (Weather)
कश्मीर में सबसे ठंडी जगह शोपियां रही। जहां पारा माइनस 6 तक चला गया। उधर , पहलगाम में माइनस 5.8 तो गुलमर्ग में माइनस 5 रिकॉर्ड किया गया। लद्दाख के द्रास में तो पारा माइनस 11.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 21 दिसंबर से चिल्ले कलां की दस्तक होती है और 40 दिन तक हड्डियां जमा देने वाली ठंड पड़ती है। 22 दिसंबर के बाद बर्फबारी होने की उम्मीद है। फिलहाल सूखी ठंड ने पानी को जमने और लोगों को अलाव जलाने पर मजबूर कर दिया है।
औली में बिछी सफेद चादर ((Weather))
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी हो रही है, जिससे सैलानियों की आमद के साथ-साथ वादियां की खूबसूरती भी बढ़ गई। कई इलाकों में तापमान लुढ़क कर माइनस में पहुंच गया है। विंटर स्पोर्ट के लिए दुनियाभर में मशहूर उत्तराखंड के औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। पेड़-पौधों का रंग बर्फ ने ढक लिया है और पहाड़ सफेद दिख रहे हैं। सड़क के किनारे पेड़ों पर जमी हल्की बर्फ ने वादी की खूबसूरती के साथ रास्ते को और सुंदर बना दिया।
हालांकि बर्फ की वजह से सड़कों पर फिसलन को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट भी जारी किया है। बर्फबारी से तापमान गिरा है और ठंड बढ़ गई है। मौसम (Weather)के बदलते मिजाज ने टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की उम्मीदें भी बांध दी हैं। जोशीमठ से बद्रीनाथ का रास्ता भी सफेद नजर आया। बद्रीनाथ धाम को घेरे खड़े नर और नारायण पर्वत भी बर्फ से सफेद हो चुके हैं।