Khabarwala 24 News New Delhi: Weather उत्तर प्रदेश में सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में कई हिस्सों में अब कोहरा का कहर भी देखने को मिला है। शनिवार सुबह से ही पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया हुआ है। मौसम Weather विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान तेजी से गिरेगा। उधर 11 दिसंबर को हरियाणा के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। जिसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिखाई दे सकता है।
रात में और बढ़ेगी सर्दी (Weather )
उत्तर प्रदेश में अब बारिश का सिलसिला थम गया है और अब मौसम शुष्क हो गया है। मौसम (Weather )विभाग के अनुसार अगले पांच तक मौसम शुष्क ही रहने की उम्मीद है। लेकिन पूरे प्रदेश में एक और दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है। 12 दिसंबर तक कोहरे का असर देखने को मिलेगा। रात के समय सर्दी और बढ़ेगी। शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में सबसे कम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि अधिकतम तापमान नजीबाबाद, बांदा, बहराइच और मुदाराबाद में सबसे अधिक तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
किन किन इलाकों में छाया रहेगा कोहरा (Weather)
उत्तर प्रदेश में आज 9 दिसंबर को रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, जौनपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, आजमबगढ़, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, और बलिया में हल्के से मध्यम कोहरा छाया है। मौसम (Weather) विभाग के अनुसार 10, 11, 12 दिसंबर को भी यहां मौसम शुष्क और सुबह के समय कोहरे का अलर्ट दिया गया है।
किसानों की फसलों को हुआ नुकसान (Weather)
दिसंबर महीने में पश्चिमी यूपी में हुई बेमौसम बारिश की वजह से किसानों की फसलों को खासा नुकसान हुआ है। शादियों के सीजन में गेंदे के फूलों की खेती खराब हो गई है। बारिश के पानी की वजह से फूलों पर काले निशान पड़ गए हैं और किसान अपनी फसल को फेंकने को मजबूर हैं। किसानों का कहना है कि इस सीजन में फूलों की अच्छी खासी मांग रहती है, लेकिन बारिश ने सब खराब कर दिया।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
देश की राजधानी दिल्ली में मौसम (Weather)तेजी से बदलने लगा है। सुबह के समय अब लोगों को ठंड और गलन परेशान करने लगी हैं। तेज हवा चलने वजह से लोगों को अब ठंड से ठिठुरन का भी अहसास होने लगा है। जहां तक दिल्ली में वायु प्रदूषण (Weather) की बात है तो दिल्ली में अभी भी एक्यूआई (AQI) बेहद खराब है। कुछ इलाकों में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में है।