Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में राज्यों में मौसम के कई रंग नजर आ रहे हैं। एक तरफ पहाड़ों पर बेमौसम बर्फबारी और बारिश से बाढ़ के हालात बन रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बढ़ता तापमान सारे रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है। राजधानी दिल्ली में पहाड़ों की बर्फबारी से कुछ राहत मिली हुई है। हालांकि सबसे ज्यादा बुरा हाल पूर्वी भारत का है। यहां के राज्य भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं, कई क्षेत्रों में तापमान असामान्य रूप से औसत से ऊपर बढ़ रहा है।
अच्छी खबर लेकर आया मौसम विभाग (Weather)
मई की आज से शुरुआत हो गई है और देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी और लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। दिल्ली एनसीआर में सूरज की पहली किरण के साथ जो गर्मी पड़नी शुरू होती है दोपहर तक धरती तपने लग जाती है। हाल ऐसा है कि अगर कुछ देर के लिए बाहर किसी काम से बाहर निकले तो वापस आते- आते शर्ट पसीने से भीग जाती है लेकिन इस चिलचिलाती गर्मी के बीच मौसम विभाग अच्छी खबर लेकर आ गया है।
राहत भरा होगा मई का पहला सप्ताह (Weather)
दरअसल मौसम विभाग की मानें तो मई का पहला सप्ताह दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहतभरा रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज से तीन मई तक अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके साथ तेज हवा भी चलने का अनुमान है। जिसके कारण मई का पहला सप्ताह दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत तो देकर ही जाएगा।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्लीवासियों का मई का पहला सप्ताह भी कूल- कूल गुजरने वाला है। IMD के अनुसार एक से तीन मई तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। वहीं चार मई को ये बादल काले और घने हो जाएंगे और रात होते- होते बारिश में बदल जाएंगे। वहीं 5 और 6 मई को भी दिल्ली का मौसम हल्का ठंडा बना रहेगा। न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश पर मौसम की ऐसी मार पड़ रही है कि लगता है जैसा आग की लहरें चल रही हों। दरअसल, यूपी में फिलहाल, लोग भीषण गर्मी और लू की चपेट में हैं। विशेषकर पूर्वी अंचल में गर्मी तीखे तेवर दिखाए जा रही है। हालांकि अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिन में बारिश की हल्कि बौछारों से लोगों को राहत मिल पाएगी। बीते दिन मंगलवार की बात करें तो कुशीनगर, गाजीपुर व वाराणसी में दिन के समय तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में तापमान सबसे अधिक रहा है। 44 डिग्री सेल्सियस के पार पारा दर्ज हुआ।हालांकि राहत की खबर ये है कि कई इलाकों में बारिश पड़ने की उम्मीद है।
पश्चिम बंगाल
सामान्य तापमान से सबसे अधिक अंतर पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दर्ज किया गया, जहां तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 10.4 डिग्री सेल्सियस अधिक था। कोलकाता भी इससे अछूता नहीं रहा। पश्चिम बंगाल के दम दम और उलुबेरिया सहित शहर में पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
झारखंड
गर्मी के इस प्रकोप में झारखंड की स्थिति भी कुछ खास अच्छी नहीं है। पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित बहरागोड़ा में तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ओडिशा
ओडिशा भी इस गर्मी से बुरी तरह प्रभावित है। बारीपदा और बालासोर शहरों में तापमान क्रमशः 46.4 डिग्री सेल्सियस और 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे लगातार उच्च तापमान से जूझ रहे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं।
तेलंगाना-बिहार
बिहार के फोर्ब्सगंज में तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। हालांकि पिछले दिनों बिहार के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा था। इसी तरह, तेलंगाना में तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है, रामगुंडम में तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।