Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद से मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। करीब डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रही दिल्ली ने राहत की सांस ली। लोगों को दोपहर के समय चलने वाली लू से राहत मिली है।
शहर के मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। गर्मी कम लग रही है। दो दिन पहले हुई बारिश के बाद से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में रविवार को मौसम सुहावना बना रहेगा। भीषण गर्मी के कारण रविवार को घर से कम से कम बाहर निकलने की कोशिश करने वाले लोग अब, वीकेंड की छुट्टी दोस्तों और परिवार के साथ बाहर मना सकते हैं।
दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 190 अंकों के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
माॅनसून का कब होगा इंतजार खत्म (Weather)
मॉनसून की बात करें तो अगले 72 घंटों में बिहार के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिन पश्चिम बंगाल, झारखंड और मध्य प्रदेश समेत बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश हो रकती है। IMDका अनुमान है कि 30 जून तक मॉनसून दिल्ली पहुंच जाएगा।
वहीं दिल्ली का सूखा भी खत्म होने वाला है। अगले तीन से चार दिनों में राहत मिलने लगेगी. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले 72 घंटों में इन 9 राज्यों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। गर्मी से राहत पाने वाले इन स्टेट्स की बात करें तो सूची में यूपी, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश शामिल है।
उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट (Weather)
उत्तराखंड में 24 से 30 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ों में बारिश के साथ भूस्खलन की संभावना को लेकर खतरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
IMD ने रविवार के लिए गोवा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं तमिलनाडु में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मानसून पूर्व राहत भरी बारिश होने लगी है। प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन शनिवार को बारिश ने सराबोर कर दिया। उत्तर प्रदेश में बारिश का औसत 1.8 मिमी दर्ज हुआ और सबसे अधिक 27.2 मिमी बारिश बांदा में रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में जारी मानसून पूर्व बारिश के कारण दक्षिण-पश्चिमी भाग में अधिकतम तापमान में आई कमी से शनिवार को प्रदेश से लू के हालात पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
बारिश में 24 जून से वृद्धि हो सकती है (Weather)
वैसे 25 जून तक पश्चिमी यूपी में कुछ कुछ जगहों पर तापमान में वृद्धि के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिन में मानसून का संभावित आगमन पूरी तरह तय है। 24 जून से बारिश में वृद्धि हो सकती है और इसी के तहत 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांचल की कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज पहुंचेगा मॉनसून (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मॉनसून दस्तक देने वाला है। आईएमडी ने कई जगहों पर अनुमान जताया है कि तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है जिसके लिए अलर्ट भी जारी कर दी है। पूर्वी यूपी को पूरी तरह से लू मुक्त घोषित किया गया है। 23 जून से लेकर 26 जून तक जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है । वो जनपद हैं सहारनपुर, मेरठ, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, कानपुर, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज, गाजीपुर, मऊ, बलिया, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, झांसी, महोबा और ललितपुर हैं।