Khabarwala 24 News New Delhi: Weather कड़कड़ाती ठंड से लोग बेहाल हैं। सर्द हवाओं से बढ़ी गलन ने लोगों को परेशान कर रखा है। दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई शहरों में बृहस्पतिवार को कंपकपा देने वाली सर्दी रही। इस बीच अधिकतम तापमान 12-18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जो इस मौसम के सामान्य तापमान से कई डिग्री कम है।
मौसम विभाग के अनुसार क्षेत्र में लगातार कम बादल छाए रहने और धूप कम निकलने के कारण पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया। मौसम विभाग ने अभी कुछ दिन शीत दिवस यानी बहुत ज्यादा ठंड रहने का अनुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में आज भी कई जिलों में कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 5 जनवरी को भी प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इसके अलावा आज कई जगहों पर घने से बहुत अधिक घने कोहरे की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस और पूर्वी यूपी में अलग-अलग स्थानों पर शीत दिवस की उम्मीद है। आगरा, मथुरा, हाथरस में आज अत्यधिक ठंडा दिन रहने की चेतावनी दी गई है।
तापमान में बदलाव की उम्मीद नहीं (Weather)
6 और 7 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इस दौरान भी कोल्ड अटैक जारी रहेगा। 8 और 9 जनवरी को एक बार फिर से बारिश लौटकर आएगी और पश्चिमी यूपी के एक दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश और घने कोहरे के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों सर्दी का ये अटैक जारी रहेगा। तापमान में कोई बदलाव नहीं होने की उम्मीद है।
यूपी के किन ज़िलों में आज अत्यधिक ठंडा दिन (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार ने आज हाथरस, आगरा, मथुरा में घने कोहरे के साथ अत्यधिक ठंडा दिन रहने का अनुमान जताया है। इसके अलावा अलीगढ़, एटा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर और कानपुर में भी आज कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है। इन ज़िलों में आज का दिन बेहद ठंडा रहने का अनुमान है।
कोहरा छाया रहेगा
रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में आज मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट है। बिजनौर, मुरादाबाद, भीमनगगर, बदायूँ, अलीगढ़, एटा, फ़िरोज़ाबाद, फ़र्रुख़ाबाद, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, फ़ैज़ाबाद, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, आज़मगढ़, जौनपुर, वाराणसी, आज़मगढ़, मऊ, ग़ाज़ीपुर और बलिया में आज कोहरा छाया रहेगा।
किन किन जनपदों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बारिश भी देखने को मिलेगी, मौसम विभाग ने आज ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, बाँदा. फ़तेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, वाराणसी, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र, चंदौली और ग़ाज़ीपुर में एक या दो जगहों पर गरज के साथ बारिश होने की उम्मीद व्यक्त की है।