Khabarwala 24 News New Delhi: Weather देशभर में इस समय मॉनसूनी हवा के साथ बारिश की फुहार पड़ रही है। जिसमें दिल्ली एनसीआर से लेकर यूपी- बिहार के लोग इस मौसम का खूब आनंद उठा रहे हैं। हालांकि कुछ राज्यों के लिए ये मॉनसूनी बारिश कहर बनकर गिर रही है। जिसमें खासकर पहाड़ी इलाके शामिल हैं। जहां पर बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन की वजह से समस्या खड़ी हो गई है। बता दें कि गुजरात के भी कई शहरों में लोगों के घरों के अंदर पानी भर गया है। जिससे लोग काफी परेशान हो गए हैं। आइए जानते हैं कि आज यानी ४ जुलाई को देशभर का मौसम कौन सा रंग दिखाएगा?
अगले कुछ दिनों दिल्ली में बारिश का पूर्वानुमान (Weather)
राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश की वजह से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग ने कुछ दिन पहले ही दिल्ली में बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। जो बुधवार को जाकर सच साबित हो गई और दिल्ली में झमाझम बारिश हो गई। मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश पड़ सकती है। IMD के अनुसार आज आसमान में काले घने बादल छाए रहेंगे जो कुछ इलाकों में बरस भी सकते हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश में 4 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश, बादल गरजने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है। गुरुवार को मिर्जापुर, संतरविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर में भारी बारिश के आसार है।
बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद (Weather)
इसके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और आजमगढ़ में बादल गिरने और बिजली गिरने के आसार है। साथ ही मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
हल्की से मध्यम बारिश (Weather)
गुरुवार को बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी सक्रिय मानसून परिस्थितयों के कारण ज्यादातर स्थानों पर बादल छाये हुए हैं। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ तराई और उससे लगे हुए स्थानों पर कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का दौर जारी है।
पांच दिनों तक बारिश से भीगता रहेगा भारत (Weather)
देशभर में मॉनसून का जोर देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ बारिश की वजह से पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। वहीं नदियां अपने उफान पर बह रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों तक पूरे उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में मूसलाधार बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी राजस्थान में 7 जुलाई तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अंडमान और निकोबार द्वीप में 4 और 5 जुलाई को बारिश हो सकती है।