Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली में स्मॉग और वायु प्रदूषण के कारण अभी तापमान 30 से 30 के बीच बना हुआ है, इसलिए ठंड का अहसास नहीं हो रहा है, बल्कि उमस से लोग परेशान हैं। वहीं मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है, जिस कारण दक्षिण भारत के 4 समुद्र तटीय राज्यों में आज से 14 नवंबर भारी बारिश हो सकती है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने से चारों तरफ धुंध छाई हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी राजधानी को धुंध से छुटकारा नहीं मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह भी दिल्ली में धुंध की चादर बिछी दिखेगी। आईएमडी के अनुसार आज दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। वहीं ठंड की बात करें तो मौसम विभाग ने अभी 15 नवंबर के बाद ही राजधानी के तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।
यूपी में ठंड ने दी दस्तक (Weather)
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम बदल रहा है। इन राज्यों के कई हिस्सों में सुबह-सुबह कोहरा देखने को मिल रहा है। जिससे कुछ जगहों पर विजिबिलिटी थोड़ी कम भी हुई है। हालांकि अभी गाड़ी चलाने वालों को कुछ खास परेशानी नहीं हो रही है। वहीं कोहरा पड़ने से हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में सुबह शाम की ठंड पूरे दिन में तब्दील हो जाएगी। ढ्ढरूष्ठ के अनुसार आज भी यूपी-बिहार के कई शहरों में कोहरा छाए रहने के आसार हैं।
यूपी में कोहरा छाने की संभावना (Weather)
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार प्रदेश में 9 नवंबर यानी शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान सुबह के समय पश्चिमी हिस्से में तराई क्षेत्र में और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। इसी तरह 10, 11 और 12 नवंबर को पश्चिमी हिस्से के तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने के आसार जताए गए है। जबकि इस दौरान पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है। वहीं इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी बारिश और बादल गरजने की संभावना नहीं जताई गई है।
यूपी में 15 नवंबर के बाद बढ़ेगी सर्दी (Weather)
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अब धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दिन में भी ठंडी हवा चलेगी, जिससे अधिकतम तापमान में भी गिरावट होगी। 15 नवंबर के बाद रात के साथ दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगेगा. फिलहाल, अगले एक सप्ताह तक तेज धूप होगी और मौसम भी साफ रहने के पूर्वानुमान हैं।
यूपी में ठंड का इस बार अधिक होगा प्रकोप (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार , इस बार ठंड का प्रकोप अधिक होगा। न्यूनतम तापमान में रिकॉर्ड गिरावट हो सकती है। इधर, दीपावली के बाद से लखनऊ समेत आसपास के जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बड़ा हुआ है। अगले कुछ दिन इससे राहत के आसार नहीं हैं। गुलाबी ठंड की शुरुआत होने के साथ ही अस्पताल में मरीजों की तादाद में इजाफा हो गया है।
कई राज्यों में ठंड की दस्तक (Weather)
वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड दस्तक दे चुकी है। बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में सुबह-शाम घना कोहरा छाने लगा है। दिल्ली में अभी वायु प्रदूषण के कारण घनी धुंध छाई हुई है। लोगों को अभी भी ठंड का इंतजार है और 15 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट आने की उम्मीद है। 21 नवंबर के बाद घनी धुंध छाने से कोहरा छा सकता है।
बारिश का इन राज्यों में अलर्ट (Weather)
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 14 नवंबर तक केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में बारिश होने का च्ऑरेंजज् अलर्ट दिया हुआ है। केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलपुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए च्येलो अलर्टज् जारी किया गया है। पुडुचेरी के माहे, यनम, कराईकल में भी बारिश होने का अलर्ट है। इसके अलावा कर्नाटक के कुछ हिस्सों में भी बादल बरस सकते हैं।
भारी बारिश की संभावना (Weather)
मौसम विभाग ने तूफान हवाओं और खराब मौसम को देखते हुए मछुआरों को केरल-लक्षद्वीप तट पर मछली पकड़ने के लिए जाने नहीं देने की सलाह दी है। 9-10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश हो सकती है। 12-13 और 14 नवंबर को तमिलनाडु, केरल, माहे, पुदुचेरी, कराईकल में भारी बारिश होने के आसार हैं। इन राज्यों में बारिश का असर पूरे देश में देखने को मिल सकता है।