Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-NCR में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। सोमवार को दिनभर धूप रहने के बाद आज मंगलवार से तीन दिनों तक राजधानी में हल्की बारिश के आसार हैं। ऐसे में अभी मॉनसून की विदाई के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली और उसके आसपास के राज्यों के साथ ही पहाड़ों पर फिर से बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी मॉनसून जाने के मूड में नहीं हैं। IMD ने आज दिल्ली ही नहीं बिहार और मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बारिश का येलो अलर्ट जारी (Weather)
दिल्ली में मानसून की विदाई का समय आ गया है, लेकिन मॉनसून है कि जाने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की वजह से तापमान में कुछ खास गिरावट नहीं आएगी। IMD के अनुसार आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून (Weather)
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल चुका है। बारिश का सिलसिला फिर से जारी होने जा रहा है। इसी के चलते मंगलवार को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश होने के आसार जताए गए हैं। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार भी जताए गए हैं। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का सिलसिला 22 सितम्बर तक जारी रहने वाला है।
यूपी के इन जनपदों में भारी बारिश की संभावना (Weather)
17 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और प्रतापगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं। साथ ही रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है।
बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार (Weather)
वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी और संतरविदास नगर में बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं। साथ ही जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर ग्रामीण, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अम्बेडकर नगर में भी बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है। अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र में बादल गरजने व बिजली गिरने के आसार हैं।
कैसा रहेगा राजस्थान में आज मौसम? (Weather)
राजस्थान में एक बार फिर बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 18 और 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ बारिश होने की उम्मीद है। संभावना है। IMD के अनुसार पश्चिमी बंगाल और झारखंड के ऊपर एक गहरा दबाव क्षेत्र बना हुआ है।
यह दबाव क्षेत्र पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसके प्रभाव से राजस्थान में बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार कोटा और उदयपुर संभाग में आज हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन शेखावाटी क्षेत्र और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश मे जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट (Weather)
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य में ५३ सड़कें बंद हो गई हैं और पांच बिजली परियोजनाएं ठप पड़ गई हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने यह जानकारी दी। वहीं सोलन जिले में भूस्खलन के कारण चंडीगढ़ और शिमला को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 अवरुद्ध हो गया है। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
इसके साथ ही कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई है। जिससे इन क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने राज्य के छह जिलों के अलग-अलग इलाकों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में आंधी बारिश के साथ ही तूफान भी आने की प्रबल संभावना है।