Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-NCR में अचानक मौसम का मिजाज बदला है। गर्मी का तापमान जहां 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। वहीं बारिश दिल्ली वासियों पर राहत बनकर बरसी। आसमान में बादल छाने के बाद हुई बारिश की हल्की फूहार से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हरियाणा और मध्य प्रदेश में कई जगह जमकर ओले पड़े। जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम (Weather)
दिल्ली में बीते शुक्रवार को बादल छाए, कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई फिर भी ये सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। एनसीआर की बात करें तो नोएडा, गुड़गांव और रेवाड़ी में भी शुक्रवार शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश हुई। हालांकि आज तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है। क्योंकि दिल्ली-एनसीआर में आंधी और तेज हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी तरह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड समेत पूर्वोत्तर भारत के सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब और उत्तरी हरियाणा में बिजली गिरने और अलग-अलग जगहों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।
लू की स्थिति संभव (Weather)
वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में हल्की बारिश हो सकती है। केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है। 30 मार्च को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है। विदर्भ और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति संभव है।
देशभर के मौसम का हाल
देश भर की मौसम प्रणाली की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर बरकरार है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार बीते 24 घंटों में जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। आज के मौसम के हाल की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी भी हो सकती है।