Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की उम्मीद काफी कम है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और उसके आसपास इलाकों में आज आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। जमीनी सतह पर तेज हवाएं चलेंगी। इनकी गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है। बारिश की उम्मीद नहीं है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है।
आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे (Weather)
17 सितंबर को भी मौसम शुष्क बना रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान २३ डिग्री तक रह सकता है। वहीं, 18 और 19 सितंबर को हल्की बारिश हो सकती है। बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक रह सकता है। 20 से 21 सितंबर को एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
यूपी में मानसून मचाएगा कोहराम (Weather)
यूपी में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। प्रदेश में कभी चिलचिलाती धूप लोगों के लिए आफत बनी है, तो कभी भारी बारिश से हाल बेहाल हो रहा है। मौसम के इस खेल के बीच एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश की भविष्यवाणी कर दी है।
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार यानी की आज, यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मंगलवार और बुधवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है, लेकिन उसके बाद कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की उम्मीद नहीं है। इससे पहले रविवार को यूपी की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप खिली रही। जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा।
यूपी का कैसा रहेगा मौसम?(Weather)
मौसम विभाग की मानें तो यूपी में 16 सितंबर से 18 सितंबर तक कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने के आसार नहीं हैं, लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ-साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है।
यूपी में कहां होगी मूसलाधार बारिश? (Weather)
सोमवार को जिन जगहों पर मौसम विभाग ने मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है, उनमें चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्ज़ापुर का नाम शामिल है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में यहां बिजली गिरने का अलर्ट (Weather)
यूपी के जिन हिस्सों में मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है, उनमें बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर का नाम शामिल है। इन जगहों पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
हिमाचल में बारिश, येलो अलर्ट जारी (Weather)
हिमाचल प्रदेश में बारिश के बाद कुल 38 सड़कें बंद हो गईं और 11 बिजली आपूर्ति योजनाएं बाधित हुईं। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के छह जिलों में बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बौछारें पड़ने का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 21 सितंबर तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है। इस बीच, राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी रही और शनिवार शाम से कसौली में सबसे अधिक 53 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई।
उत्तराखंड में भारी बारिश (Weather)
उत्तराखंड में आज से एक बार फिर मॉनसून सक्रिय होगा और भारी बारिश होने की भी संभावना है। उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिन बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और भूधंसाव होने से स्थानीय लोगों और तीर्थ यात्रियों को काफी मुसीबतें उठानी पड़ीं। शनिवार को देहरादून सहित पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बारिश हुई, जबकि इससे पहले दोपहर तक धूप खिली रही। लेकिन शाम के समय बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।