Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिल्ली-NCR ही नहीं देशभर के अधिकांश हिस्सों में शुक्रवार शाम को झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से राजधानी में मौसम कूल कूल हो गया। जबकि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
मौसम विभाग की अनुसार आज दिन की शुरुआत कई राज्यों में बारिश के साथ होने वाली है। मौसम विभाग ने यूपी, बिहार, दिल्ली-NCR, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में तेज बारिश के चलते गंगा नदी कई जिलों में उफान पर हैं।
बारिश के साथ दिल्ली में होगी वीकेंड की शुरुआत (Weather)
इस बार दिल्लीवासियों का वीकेंड बारिश के साथ गुजरने वाला है। ऐसे में अगर आप इस वीकेंड कहीं बाहर पहाड़ों पर जाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि दिल्ली में ही बारिश की वजह से मौसम कूल- कूल रहने वाला है। IMD ने दिल्ली में इस वीकेंड येलो अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार दिल्ली में आज बारिश के साथ दिन की शुरुआत होने वाली है। अगर तापमान की बात करें तो आज राजधानी का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की उम्मीद है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे उमस और गर्मी से राहत बनी हुई है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अच्छी बारिश हो रही है। जिससे यहां का मौसम भी खुशनुमा हो गया है। आने वाले दिनों में भी यूपी में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक यहां बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश के भी आसार हैं।
इन जनपदों में होगी भारी बारिश (Weather)
मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के अनेक इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। IMD ने शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, कन्नौज, उन्नाव, मथुरा, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, फर्रुखाबाद, हाथरस और कासगंज शामिल हैं। इसके अलावा आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, जालौन, इटावा, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा और आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है।
यूपी का आने वाले दिनों में मौसम (Weather)
कल यानी 11 अगस्त को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक जगहों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली चमकने और बादल गरजने के भी आसार है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में दोनों हिस्सों में कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अलर्ट है। वहीं 12 और 13 अगस्त को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है। 14 और 15 अगस्त को भी यूपी के दोनों हिस्सों में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है।
नदियों का बिहार में बढ़ा जलस्तर (Weather)
बिहार में भी हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में गंगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। पटना और कुछ अन्य जिलों में नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिए हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
बता दें कि इस वक्त राज्य में भारी बारिश के कारण बागमती, गंडक, गंगा, कमला बलान और कोसी जैसी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ा है। गोपालगंज जिले के सिधवलिया के पास गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है जबकि सुपौल जिले के बसुआ में कोशी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
हिमाचल प्रदेश में मचा हाहाकार (Weather)
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से आई बाढ़ की वजह से जान माल को काफी नुकसान हुआ है। बाढ़ में जान गंवाने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर २८ हो गई। इसी बीच मौसम विभाग ने डराने वाली भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में इस वीकेंड भारी बारिश हो सकती है। IMD ने शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।