Thursday, February 6, 2025

Weather उत्तराखंड-यूपी में येलो अलर्ट हुआ जारी, दिल्ली का आज कैसा रहेगा हाल? जानिए मौसम का हाल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Weather गर्मी और उमस की मार झेल रहे दिल्ली-यूपी के लोगों ने मंगलवार को बारिश के बाद राहत की सांस ली। हालांकि बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हुआ लेकिन गर्मी और उमस काफी हद तक कम हुई है। जिसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली ही नहीं उसके आस-पास के राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद है। वहीं उत्तराखंड में बारिश के कारण लोग काफी परेशान हैं। भारी बरसात की वजह से गांव के ऊपर से मिट्टी व और मलबा बह कर ग्रामीणों के घरों और खेतों में घुस गया। जिसकी वजह से वहां लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भी अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं कल कैसा रहेगा अन्य राज्यों का मौसम?

दिल्ली में होगी बारिश (Weather)

दिल्ली में मंगलवार को मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा। सुबह से ही राजधानी के लगभग सभी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बारिश की वजह से मौसम कूल-कूल हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आज भी दिल्ली में बारिश होने वाली है। IMD के अनुसार राजधानी में आज ही नहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा और अगले सप्ताह राजधानी में मूसलाधार बारिश के आसार हैं। वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

24 अगस्त तक यूपी में बारिश का पूर्वानुमान (Weather)

यूपी में मॉनसून की बारिश अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग ने 24 अगस्त तक लगातार मूसलाधार बारिश की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 21, 22, 23 और 24 को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जबकि पश्चिमी यूपी में 21, 22 को मौसम साफ रहने की उम्मीद है। यहां पर 23 और 24 को कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही आज अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, बिजनौर मुरादाबाद, रामपुर और बरेली के आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।

यूपी के इन जनपदों में बारिश (Weather)

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ, बस्ती और गोंडा समेत कई जिलों में 21 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है। बुधवार को यूपी के सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, अमेठी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर,पीलीभीत, बिजनौर, सुल्तानपुर, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। कुछ जिलों में गरज-चमक और बौछार के साथ बारिश होगी।

23 अगस्त तक उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट (Weather)

मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ों पर खूब बरसात हो रही है। जिसकी वजह से वहां पर रहने वालों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन के साथ ही घरों में पानी घुसने का खतरा भी मंडराने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने २३ अगस्त तक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली ,रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी ,अल्मोड़ा , हरिद्वार इन सात जिलों में भारी-बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की है।

राजस्थान में मौसम साफ लेकिन बारिश (Weather)

राजस्थान में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। IMD के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि 23 अगस्त से राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राजस्थान के 11 जिलों में एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव होने वाला है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles