Khabarwala 24 News New Delhi: Weather दिसंबर का महीना आ गया है, लेकिन अब भी दिन के समय मौसम गर्म हो रहा है। दिन के समय बाहर निकलने पर धूप अभी भी कड़ी लग रही है। वहीं, रात होते मौसम की चाल बदल जा रही और ठंड का अहसास हो रहा है।
इस वजह से सुबह और शाम के समय ही गर्म कपड़ों की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन दिन के समय लोग हल्के कपड़ों में ही नजर आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार (2 दिसंबर) को दिन के समय धूप खिली रही और तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.1 डिग्री अधिक था। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 0.9 डिग्री अधिक रहा।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम? (Weather)
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मंगलवार (3 दिसंबर) को सुबह के समय हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि दिन होने के बाद मौसम साफ हो जाएगा और धूप खिली नजर आएगी। मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।
दूसरे दिन दिल्ली में वायु गुणवत्ता मे सुधार (Weather)
राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर के पहले दो दिनों के दौरान लोगों को जहरीली हवा से राहत मिली, क्योंकि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 280 के साथ खराब श्रेणी में बना रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को शाम 4 बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई 280 रहा, जो रविवार के 285 से थोड़ा कम है। तीस अक्टूबर को वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब में पहुंच गई थी। तब से दिल्ली में एक्यूआई बहुत खराब तथा गंभीर (एक्यूआई 400 से अधिक) श्रेणी में रहा।
यूपी में जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड (Weather)
उत्तर प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत हो गई है। लेकिन कड़ाके की ठंड अभी भी नदारद है। आमतौर पर दिसंबर की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाती थी, लेकिन इस बार सुबह-शाम की ठंड का दौर ही जारी है। दरअसल यूपी में फेंगल तूफान का असर देखा जा रहा है। तूफान के कारण सर्द हवाएं रूक गई हैं। इतना ही नहीं इससे तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। 24-25 पहुंचा प्रदेश के कई जिलों का तापमान अब 29-30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि जल्द ही यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
यूपी में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल (Weather)
उत्तर प्रदेश में आज यानी 3 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा। लेकिन दिन चढ़ने के साथ कोहरा खत्म हो जाएगा। सुबह-शाम में हल्की ठिठुरन महसूस की जाएगी। दोपहर के समय तेज धूप खिली रहेगी। ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों की तुलना में ठंड अधिक महसूस की जा रही है।मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मौसम में 8 दिसंबर से बदलाव शुरू होगा। विभाग ने बताया कि नए वेस्टर्न डिस्टरबेंस के बनने से उत्तर-पश्चिम यूपी में सर्द हवाएं आना शुरू हो जाएंगी, जिससे तापमान में गिरावट होगी और कंपकंपा देने वाली कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।
कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम (Weather)
उत्तराखंड में दिन के समय चटक धूप ने गर्मी के तेवर बरकरार रखे हुए हैं। सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड परेशान कर रही है।इस बदलते मौसम में बच्चों की सेहत बिगड़ रही है। उत्तराखंड में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है और बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिसके कारण तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है।
दिसंबर माह में भी गर्मी (Weather)
दिसंबर महीने की शुरुआत में भी गर्मी हो रही है, जबकि इन दिनों पहाड़ों की चोटियां बर्फ से ढकी होती हैं और दिन के समय लोग गुनगुनी धूप का आनंद लेते हैं। लेकिन इन दिनों धूप इतनी तेज है कि सर्दी का पता ही नहीं चल रहा और लोग धूप सेंकने की बजाय छांव में बैठना पसंद करते हैं। मॉनसून की विदाई के बाद से उत्तराखंड में बारिश ना होना अब तक गर्मी की वजह बना हुआ है। दिन के समय हो रही गर्मी के चलते लोग गर्म कपड़े नहीं पहन रहे हैं। केवल सुबह और शाम के समय ठिठुरन भरी ठंड हो रही है।