Khabarwala 24 News New Delhi: Weather राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर से अब धीरे-धीरे सर्दी की विदाई हो रही है। दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो मौसम के औसत से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है। अब भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बारिश को लेकर IMD का अलर्ट (Weather)
आईएमडी ने मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि सोमवार सुबह दिल्ली में आंशिक रूप से बादलों के साथ धुंध छाई रहेगी। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी करते हुए कहा कि सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश या गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को भी हल्की बूंदाबांदी के साथ दिन भर बादल छाए रह सकते हैं।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम (Weather)
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से उत्तर प्रदेश में सोमवार से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के कई इलाकों को अलर्ट पर रखा है।
22 फरवरी तक बदला रहेगा मौसम (Weather )
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा। गले तीन से चार दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा और सोमवार को अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, वहीं ठंड भी बढ़ेगी।
किन किन जिलों में बारिश की उम्मीद (Weather)
आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के इलाकों में तेज झोंकेदार हवाओं के अलावा बादल-बिजली का असर दिख सकता है. इसके अलावा कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुरखीरी, लखनऊ, शाहजहांपुर, सीतापुर, उन्नाव, अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती व आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है।
कई जनपदों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बरेली, बागपत, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शामली व आसपास के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते कुछ दिनों से हवा में ठहराव और तीखी धूप के कारण दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है।
ओलावृष्टि के आसार अधिक
मौसम विभाग के मुताबिक आगरा, अलीगढ़, बागपत, बिजनौर, एटा, फिरोजाबाद, हाथरस, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व आसपास के इलाकों में 20 फरवरी से ओलावृष्टि हो सकती है।