Khabarwala 24 News New Delhi: Web Series ओटीटी पर वैसे तो तरह-तरह के कंटेंट मौजूद हैं। लेकिन आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने कंटेंट की वजह है खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इनमें से कुछ सीरीज पर तो विवाद भी हुआ। हांलाकि, दर्शकों ने इन सीरीज को भर भरकर प्यार दिया। चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ सीरीज के बारें में रूबरू करवाने जा रहे हैं…
गंदी बात (Web Series)
एकता कपूर की वेब सीरीज गंदी बात खूब चर्चा में रही। इस सीरीज के कुल 6 सीजन हैं, जिसमें एक्टर्स ने भर-भरकर इंटीमेट सीन्स दिए हैं। इस वेब सीरीज को आल्ट बालाजी पर देख सकते हैं। इसके सारे सीजन चर्चा में रहे हैं।
हेल्लो मिनी (Web Series)
हेल्लो मिनी एमएक्स प्लेयर की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक है। ये एक रोमांटिक-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें एक लड़की की कहानी दिखाई गई है। कोई एक अनजान शख्स उसका पीछा करते करते कोलकता से मुंबई तक आ जाता है। वहीं बाद में इस अजनबी से मिनी अट्रैक्ट हो जाती है, जिसका अनजाम बहुत बुरा होता।
इस सीरीज के दो सीजन है और इस दोनों सीजन में एक्टर्स ने कई हदें पार की हैं। ये सीरीज आपको एमएक्स प्लेयर पर मिल जाएगी। इसमें प्रिया बनर्जी, अर्जुन अनेजा, गौरव चोपड़ा, मृणाल दत्त, अनुजा जोशी और अंकुर राठी अहम किरदारों में है। आपको बता दें कि ‘हेल्लो मिनी’ को इतनी बार देखा है कि यह एम एक्स प्लेयर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो गई थी।
‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ (Web Series)
वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस सीरीज में चार लड़कियों की कहानी दिखाी गई है। मनावी, बानी दे, सयानी गुप्ता और कीर्ति कुल्हाड़ी लीड रोल में नजर आए हैं। इसके भी दो सीजन हैं। हांलाकि, पहले सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। ध्यान रहें कि इसे गलती से भी परिवार का साथ ना देखें।
वर्जिन भास्कर (Web Series)
इस सीरीज के टाइटल से इसके कंटेंट का साफ पता चल रहा है। सीरीज में काफी अलग कहानी दिखाई गई है। सीरीज में 27 साल के एक वर्जिन लड़के की कहानी दिखाई गई है। ऐसे में उसके दोस्त वर्जिनिटी तोड़ने की अजीबो-गरीब सलाह देते हैं। इस सीरीज में भी कई बोल्ड सीन्स फिल्माए गए हैं जिसे आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं। ये आपको ओटीट प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं।