khabarwala 24 News New Delhi: Wedding Dance Viral Video शादी में डांस ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है? डांस और शादी दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं लेकिन कुछ लोग शादी डांस के लिए दूर-दूर तक मशहूर होते हैं।
शादी में किए डांस के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि लंका पर वानर सेना ने हमला बोल दिया है।
क्या है वीडियो में (Wedding Dance Viral Video )
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि डांस में सिर्फ पुरुष ही शामिल हैं। सभी शादी का जश्न मनाते हुए इतने जोश में आ गए कि कोई नाचते-नाचते बर्तन फेंक रहा है, कोई खंभों पर चढ़कर और कुछ तो शर्टलेस होकर नाचते दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग कुर्सियां फेंक रहे हैं तो कुछ टेंट के कपड़े फाड़ रहे हैं।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक लड़का कालीन के साथ नाच रहा है तो एक अन्य हथौड़े का इस्तेमाल कर रहा है। वीडियो को देखने पर साफ पता चल रहा है कि सभी बस मजे कर रहे हैं। इस वीडियो को 44 मिलियन (साढ़े चार करोड़) लोगों देखा है। इस पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट्स (Wedding Dance Viral Video )
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि बेचारे कितने खुश हैं एक दिन इन सभी की शादी हो जाएगी। एक अन्य ने लिखा कि इन सब हरकतों की वजह से ही तो अंग्रेज देश छोड़कर भाग गए। एक अन्य ने लिखा कि इन भाइयों को देखकर यह तो तय हो गया कि अंग्रेजों से हम नहीं हमसे अंग्रेज आजाद हुए थे। एक ने लिखा कि किष्किंधा की वानर सेना लंका में
घुस गई क्या? (Wedding Dance Viral Video )
एक ने लिखा कि शादी के बाद जब टेंट वाले को कॉल किया तो पता लगा वो कोमा में है। एक अन्य ने लिखा कि भाई टेंट तो आपका ही है तो एक कॉल मुझे भी कर लेता, मैं भी थोड़े मजे ले लेता। एक अन्य ने लिखा कि भाई डांस देखकर तो मजा आ गया, बड़े दिन बाद कुछ यूनिक देखने को मिला।