Khabarwala 24 News New Delhi : Wedding Muhurat 2024 जून माह में किसी भी तरह के शादी-ब्याह कार्यक्रम नहीं हो रहे हैं। शुक्र के अस्त होने के कारण कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है। अब इसके लिए एक महीने का इंतजार करना होगा। जीहां, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जुलाई में शुक्र देव उदय हो जाएंगे, जिसके कारण फिर से शादियों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। जुलाई महीने में भी शादी के लिए काफी कम मुहूर्त है। लेकिन 17 जुलाई को फिर से हरिशयन एकादशी के बाद चार महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। यदि विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ और अगहन माह में हो, तो बहुत शुभ माने जाते हैं।
विवाह के लिए शुभ लग्न मुहूर्त (Wedding Muhurat 2024)
मिथिला पंचांग के अनुसार – जुलाई : 10, 11, 12
बनारसी पंचांग के अनुसार – जुलाई : 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15
नवंबर: 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29
दिसंबर: 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15
इन नक्षत्रों का होना आवश्यक (Wedding Muhurat 2024)
मिथिला पंचांग के अनुसार, जुलाई में 3 और बनारस पंचांग के अनुसार, 7 शुभ दिन हैं। इस दौरान मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं। चातुर्मास के दौरान कोई भी शुभ आयोजन नहीं होंगे। विवाह के लिए शुभ लग्न और मुहूर्त तय करने के लिए आपके पास वृषभ, मिथुन, कन्या, तुला, धनु और मीन लग्न में से किसी एक का होना आवश्यक है। नक्षत्रों में से आपके पास अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति, श्रवण, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भाद्र और उत्तरा आषाढ़ में से कोई एक होना चाहिए। सर्वोत्तम मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा या हस्त नक्षत्र में से किसी एक का होना जरूरी है।