Khabarwala24 News : Wedding News शादी का जश्न चल रहा है। हर किसी के चेहरे खिले हुए थे।लेकिन तभी विवाह समारोह के रंग में एेसा भंग हुआ कि हर कोई देखकर दंग रह गया। शादी समारोह में मारपीट और हमले के बाद एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया तो दस आरोपी सामने आए। जिसमें से आठ को पुलिस ने गिरफ्तार कर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।
क्या है मामला :
आपको बता दें कि लक्सर के हबीबपुर कुड़ी में पिछले हफ्ते अनुज पुत्र सरजीत की शादी से एक दिन पहले मंढे की दावत थी। हर कोई जश्न में मगन था। इसी बीच डीजे पर गाना लगाने को लेकर सरजीत के परिवार के युवकों की रायसी के दूसरे युवकों से मारपीट हुई थी। रात में रायसी के युवकों ने उनके घर पर हमला किया था। इस हमले में कई घराती और रिश्तेदार घायल हुए थे। अगने दिन सुबह सरजीत के परिवार के सागर का शव रायसी रेलवे ट्रैक पर मिला था।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज :
मुकेश ने रायसी के आकाश और अमन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पुलिस ने मामले का पर्दाफाश किया। पुलिस ने बताया कि डीजे पर आकाश और अमन से हुई लड़ाई में बीच बचाव करा रहे उनके दोस्त गौरव उर्फ गोलू की नाक पर मुक्का लगने से खून निकल गया था। इसी नाराजगी में उन सहित दस युवकों ने हमला किया था। बताया कि इनमें से आठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनसे एक तलवार, एक गंडासा, चार लाठी बरामद हुई हैं।