Khabarwala 24 News Hapur: Weekly Paith नगर पालिका सभागार में सोमवार कोठी गेट पर पैठ लगाए जाने के संबंध में पथ विक्रेता समिति की बैठक हुई, लेकिन कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। सदस्यों ने बैठक में पैंठ लगाने को लेकर अपने सुझाव दिए, जिससे लोगों को परेशानी न हो। आगामी बैठक में पैंठ को लेकर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। कोठीगेट से बाजार हटने के बाद कई सालों से रामलीला मैदान में लग रही है।
क्या है पूरा मामला (Weekly Paith)
करीब चार माह पूर्व नगर पालिका की दूसरी बोर्ड बैठक में कोठी गेट पर फिर से साप्ताहिक पैठ लगाने का प्रस्ताव रखा गया था, जो कुछ सभासदों के विरोध के बाद पास हो गया। लेकिन इसके बाद भी व्यापारियों, मोहल्लेवासियों व कुछ सभासदों द्वारा विरोध जताते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की गई थी। आपको बता दें कि कोठी गेट और गोल मार्केट में पैठ लगने के कारण यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो जाती थी और यहां के स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिसके बाद यह पैठ रामलीला मैदान में लगने लगी, ताकि लोगों को दिक्कत न हो।
आगामी बैठक में लिया जाएगा निर्णय (Weekly Paith)
कोठी गेट पर दोबारा से पैठ लगने के निर्णय के संबंध में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ की अध्यक्षता में पथ विक्रेता समिति का गठन हुआ, जिसमें अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष द्वारा नामित सदस्यों के साथ जिला प्रशासन, पुलिस अधीक्षक, राज्य लोक निर्माण विभाग, विद्युत निगम, राज्य अग्निशमन विभाग द्वारा नामित सदस्यों और पथ विक्रेताओं सदस्यों ने सोमवार को बैठक में भाग लिया।
अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ का कहना है कि अभी बैठक में अभी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। पथ विक्रेताओं के साथ बातचीत की जाएगी, जल्द ही आगामी बैठक आयोजित कर निर्णय लिया जाएगा।
क्या बोले रामलीला समिति के संरक्षक (Weekly Paith)
रामलीला समिति के पूर्व अध्यक्ष और संरक्षक अनिल आजाद का कहना है कि पथ विक्रेता समिति को नगर पालिका भूमि पर बाजार लगवाने का तो अधिकार है, लेकिन निजी भूमि पर आयोजित साप्ताहिक बाजार को हटाने का अधिकार नहीं है। रामलीला मैदान श्रीरामलीला समिति की निजी सम्पत्ति है। इसलिए पूर्व की भाति प्रत्येक रविवार को रामलीला मैदान में श्रीराम बाजार का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेता समिति में किसी पथ विक्रेता को सदस्य नहीं बनाया गया। जबकि अपने भवनों में व्यापार करने वालों को सदस्य बनाया गया है, जो गलत है।
