खबरवाला 24 न्यूज गढ़मुक्तेश्वर: विश्व वेटलैंड दिवस पर संबोधित करते पर्यावरण विद् भारत भूषण गर्गके अवसर पर हापुड़ वन प्रभाग के तत्वावधान में गढ़मुक्तेश्वर रेंज के अंतर्गत ब्रजघाट में अनेकों विद्यालयों के बच्चों को नाव के माध्यम से घुमाकर विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों एवं जंगल को दिखाया।
मुख्य वक्ता जिला गंगा समिति के सदस्य पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने सभी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज वेटलैंड दिवस है । इसका प्रारंभ आज ही के दिन 1971 में ईरान के शहर रामासर से किया गया था वेटलैंड अर्थात आर्द्रभूमि, भूमि के लिए फेफड़ों का काम करती है । जिससे जैव विविधता का विकास होता है आज विश्व वेटलैंड दिवस पर हम सभी को यह प्रण लेना चाहिए कि हम सभी पर्यावरण का ध्यान रखते हुए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली चीजों को अपने दैनिक उपयोग में ना लाएं सभी बच्चों ने यथासंभव प्लास्टिक मुक्ति का संकल्प लिया तथा आलमगीरपुर के वन ब्लॉक में पॉलिथीन एकत्रित कर इस दिशा में पहल प्रारंभ की।
जैव विविधता के बारे में विस्तार से बताया
डीएफओ संजय कुमार मल्ल ने सभी छात्रों को जैव विविधता के विषय में विस्तार से बताते हुए बताया की जैव विविधता ही जीवन का मूल आधार है । यदि जैव विविधता समाप्त हो जाएगी तब जीवन की कल्पना भी कठिन है। उन्होंने इसे न्यूट्रॉन, प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन से बनने वाले परमाणु तथा अणु के विषय में विस्तार से बताया । इसके बाद भागीरथी इंटर कॉलेज एवं दंडी स्वामी विद्यालय के छात्र छात्राओं ने चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में भाग लिया ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर रेंज अधिकारी करण सिंह मनोज कांडपाल गौरव गर्ग जोग सिंह अरुण शर्मा कपिल कुमार अनुज जोशी भूपेंद्र चौधरी रवि लोधी सोनू कुमार आदि मौजूद रहे।