Khabarwala 24 News New Delhi: WhatsApp वॉट्सऐप का इस्तेमाल चैटिंग, कॉलिंग और फाइल शेयरिंग के लिए देश और दुनिया के करोड़ों लोग कर रहे हैं। मेटा का यह इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप 200 से ज्यादा देशों में इस्तेमाल किया जाता है। आप भी अपनी प्राइवेट चैट के लिए इस ऐप का इस्तेमाल करते होंगे। क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है जब आपको वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज रिसीव हुए हों और आप दोस्तों के बीच या पब्लिक प्लेस में इसे सुनने के लिए हिचकिचाएं हों? अगर हां तो यह जानकारी आपके काफी काम आ सकता है।
यह भी पढ़े: Whatsapp new feature वीडियो मेसेज भेजने का आया शानदार फीचर, जानिए क्या कुछ है खास
वॉट्सऐप वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट (WhatsApp)
सबसे पहले यह समझने की कोशिश करते हैं कि वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट क्या है। दरअसल, वॉट्सऐप पर वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट के साथ वॉइस मैसेज को टैक्स्ट के साथ पढ़ा जा सकता है। वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट वॉइस मैसेज का टैक्स्ट वर्जन है। यह मैसेज सेंडर और रिसिवर के बीच ही रहता है। वॉट्सऐप का दावा है कि यह मैसेज वॉइस से टैक्स्ट में बदलने के बाद भी वॉट्सऐप द्वारा न ही सुना जाता है, न ही कंपनी इस मैसेज को पढ़ती है। वॉट्सऐप की ओर से यह मैसेज भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होता है।
इस फीचर का कौन-से यूजर्स कर सकते हैं इस्तेमाल (WhatsApp)
अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल आईफोन पर करते हैं तो ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, फिलहाल एंड्रॉइड यूजर के लिए वॉट्सऐप पर ऐसी सुविधा कंपनी की ओर से नहीं पेश की जाती। एंड्रॉइड यूजर Transcribe की प्रोफेशनल सर्विस ले सकते हैं। हालांकि, यह एक अलग सर्विस है जो ट्रायल के बाद पेड हो जाती है।
जुड़ी जरूरी बातें (WhatsApp)
वॉट्सऐप का यह फीचर 2 मिनट से कम टाइम-ड्यूरेशन वाले वॉइस मैसेज के लिए ही काम करता है।
वॉट्सऐप का यह फीचर ios16 और इससे बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए काम करता है।
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्ट के लिए आईफोन में Hey Siri का इनेबल होना जरूरी है।