Khabarwala 24 News New Delhi : Whatsapp New Feature वॉट्सऐप के नए फीचर्स की लिस्ट में नया नाम जुड़ गया है। कंपनी का लेटेस्ट फीचर यूजर्स के कैमरा एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने वाला है। यह नया फीचर यूजर्स को कैमरा के लिए बेहतर जूम कंट्रोल ऑफर करता है। वॉट्सऐप में आए इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी। WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप जूम के लिए वॉट्सऐप में दिए गए नए बटन को देख सकते हैं।
ऊपर व नीचे स्वाइप कर सकेंगे (Whatsapp New Feature)
यह बटन यूजर्स को कैमरा जूम को कंट्रोल करने का ऑप्शन देता है। रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर को ऐप में दिखने के लिए यूजर्स को कम से कम एक बार पिंच-टू-जूम जेस्चर को यूज करना होगा। अभी यूजर्स को जूम लेवल के लिए कैमरा बटन पर ऊपर या नीचे स्वाइप करना होता था, जो कई बार सही रिजल्ट नहीं दे पाता था। वॉट्सऐप में जूम के लिए आया नया बटन यूजर्स की इस शिकायत को दूर करने वाला है।
वर्जन यूजर्स के लिए रोलआउट (Whatsapp New Feature)
इसकी मदद से यूजर रिकॉर्डिंग को रोके बिना जूम को फाइन ट्यून कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस नए फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.15.3 में देखा है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस फीचर के स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।
वॉट्सऐप में मेटा एआई की एंट्री (Whatsapp New Feature)
वॉट्सऐप में फोटो के रिप्लाइ और एडिट के लिए मेटा एआई की एंट्री हुई है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मेटा एआई से फोटो पर रिप्लाइ और एडिट करने के लिए नया चैट बटन देने वाली है। यह चैट बटन मेटा एआई को फोटो शेयर करने और फोटो के बारे में सवाल पूछने का भी ऑप्शन देगा। यह फीचर भी अभी बीटा वर्जन में रोलआउट हुआ है और कंपनी इसके स्टेबल वर्जन को भी जल्द ला सकती है।