Khabarwala 24 News New Delhi: WhatsApp यूजर्स के लिए अब एक लंबा झंझट आसान होने वाला है। अब उन्हें अपने किसी दोस्त या कॉन्टैक्ट को अपने बाकी सोशल मीडिया प्रोफाइल अलग-अलग नहीं भेजने पड़ेंगे। उनके लिए अब अपने WhatsApp प्रोफाइल में ही दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल को लिंक करने का फीचर आने वाला है। कंपनी ने इसे रोल आउट करना शुरू कर दिया है और यह कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है। चलिए जानते हैं कि यह फीचर क्या है और कैसे काम करेगा।
WhatsApp का क्या है फीचर? (WhatsApp)
अब WhatsApp प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया प्रोफाइल लिंक करने की सुविधा मिलने जा रही है। यह फीचर आने के बाद व्याट्सएप यूजर को अपने प्रोफाइल में दूसरे सोशल मीडिया हैंडल का नाम लिखना होगा। इसके बाद लिंक ऑटोमैटिक अपीयर हो जाएगा. यहां से कॉन्टैक्ट उस प्रोफाइल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। अभी इस पर केवल इंस्टाग्राम प्रोफाइल लिंक करने का ऑप्शन मिल रहा है, लेकिन आगामी अपडेट में फेसबुक समेत दूसरे प्लेटफॉर्म्स के प्रोफाइल को भी लिंक किया जा सकेगा। लिंक ऐड होने के बाद यह चैट इंफो स्क्रीन में देखा जा सकेगा।
विजिबिलिटी भी सेट कर सकेंगे यूजर्स (WhatsApp)
व्याट्सएप इस फीचर में प्रोफाइल की विजिबिलिटी सेट करने का भी ऑप्शन दे रही है। प्रोफाइल लिंक करने के बाद यूजर्स यह भी डिसाइड कर सकेंगे कि उनके किस कॉन्टैक्ट को यह दिखाना है और किससे छिपाना है। यूजर्स चाहे तो इसे पूरी तरह प्राइवेट भी रख सकेंगे। एक बार सेट करने के बाद इन्हें सेटिंग में जाकर चेंज भी किया जा सकता है।
ऑप्शनल है यह फीचर (WhatsApp)
अभी इस फीचर में किसी व्याट्सएप प्रोफाइल पर दूसरे व्यक्ति के अकाउंट को भी लिंक किया जा सकता है। यह ऑथेंटिसिटी का प्रूफ नहीं है। व्याट्सएप यूजर अपने प्रोफाइल में किसी भी व्यक्ति के हैंडल का नाम लिखकर उसे लिंक कर सकते हैं। इसके अलावा यह फीचर पूरी तरह ऑप्शनल है। ऐसे में यूजर्स के लिए प्रोफाइल को लिंक करना जरूरी नहीं है।