Khabarwala 24 News New Delhi : Search Old Messages व्हाट्सएप तारीख के हिसाब से मैसेज देखने के लिए फीचर को ले आया है। जाहिर है इस फीचर की मदद से आपका मैसेज खोजने का काम आसान होने वाला है। आमतौर पर व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज को खोजना बड़ा मुश्किल भरा काम है। वहीं यदि किसी ग्रुप पर मैसेज खोजना पड़े तो यह और भी मुश्किल और समय की बर्बादी वाला काम हो जाता है़, लेकिन अब व्हाट्सएप ने इस मुश्किल का हल ढ़ूंढ़ निकाला है।
सर्च मैसेज बाय डेट फीचर (Search Old Messages)
व्हाट्सएप ने नए सर्च मैसेज बाय डेट फीचर को पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप तारीख चुनकर व्हाट्सएप पर एक विशिष्ट मैसेज या मीडिया सर्च कर सकते हैं। इस फीचर को आईओएस और एंड्रॉयड यूजर्स के साथ डेस्कटॉप यानी व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए भी जारी किया गया है।
ऐसे काम करेगा फीचर (Search Old Messages)
किसी विशिष्ट तारीख के व्हाट्सएप मैसेज को खोजने के लिए, चैट या ग्रुप पर जाएं और नाम पर क्लिक करें। अब “सर्च” चुनें। एंड्रॉयड फोन पर, आपको ऊपरी दाएं कोने में एक कैलेंडर आइकन मिलेगा, जबकि आईफोन पर यह नीचे दाएं कोने पर उपलब्ध है।
मैसेज नेविगेट आसान (Search Old Messages)
अब कैलेंडर आइकन पर क्लिक करें, तारीख चुनें और व्हाट्सएप ऑटोमेटिक रूप से आपको उस विशिष्ट तारीख के मैसेज पर ले जाएगा। इससे व्हाट्सएप पर पुराने मैसेज को नेविगेट करना आसान हो जाता है, खासकर उन लोगों के लिए जो सालों से व्हाट्सएप का उपयोग कर रहे हैं।
आए कई नए फीचर्स भी (Search Old Messages)
व्हाट्सएप ने पिछले कुछ महीनों में कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इसने हाल ही में बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, मोनोस्पेस जैसे विभिन्न टेक्स्ट फॉर्मेटिंग विकल्प पेश किए हैं। व्हाट्सएप ने कई सिक्योरिटी फीचर्स भी पेश किए हैं। यदि आप अब तक फीचर्स का फायदा नहीं ले पा रहे हैं तो अपने ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से अपडेट कर सकते हैं।