Khabarwala24 News New Delhi : WhatsApp Single Tick के ब्लू टिक फीचर की मदद से हमें ये पता चलता है कि सामने वाले शख्स ने हमारे मैसेज रीड कर लिए हैं। इसमें आपको दो टिक नजर आते हैं, जो कि ब्लू कलर में होते हैं. वहीं अगर सिंगल टिक की बात करें तो इसमें ऐसा होता है कि आपने किसी शख्स को अपने फोन से कोई मैसेज भेजा है और रिसीवर के वॉट्सऐप सर्वर पर वो मैसेज डिलीवर हो गया है हालांकि इसका मतलब यह नहीं शख्स ने ये मैसेज रिसीव किया हो। ऐसा कई वजहों से होता है, जैसे नेटवर्क की समस्या होना या रिसीवर का फोन बंद होना…
सिंगल से डबल टिक (WhatsApp Single Tick)
अब आपके लिए यह बात जानना बेहद जरूरी है कि सिंगल टिक ब्लॉक होने की स्थिति में भी दिखाई देता है। आसान भाषा में कहें तो जब आपने किसी शख्स को मैसेज किया और वो सिंगल से डबल टिक हो गया हो तो इसका मतलब यह है कि शख्स ने आपको ब्लॉक नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर अगर आपका ये सिंगल टिक काफी टाइम तक सिंगल ही है तो हो सकता है कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक कर दिया हो।
ब्लॉक होने का कैसा लगेगा पता? (WhatsApp Single Tick)
ब्लॉक होने की स्थिति में आप किसी कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेटस नहीं देख सकते।
आप उस कॉन्टैक्ट की बदली गई प्रोफ़ाइल फोटो नहीं देख पाएंगे।
जिस कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है उसे मैसेज भेजने पर सिर्फ़ एक ग्रे चेकमार्क दिखेगा जिससे यह पता चलेगा कि मैसेज भेज दिया गया है। उन मैसेजेस पर दूसरा चेकमार्क नहीं दिखेगा।
जिस भी कॉन्टैक्ट ने आपको ब्लॉक किया है आप उन्हें कॉल नहीं कर पाएंगे।
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप उन्हें किसी ग्रुप में शामिल नहीं कर सकेंगे।
अगर आपको किसी कॉन्टैक्ट के लिए ऊपर बताए गए सभी इंडिकेटर दिखते हैं, तो हो सकता है कि उन्होंने आपको ब्लॉक कर दिया हो. हालाँकि, ऐसा अन्य वजहों से भी हो सकता है।
वॉट्सऐप की गाइडलाइन कहती है कि जब कोई आपको ब्लॉक करता है, तो वो इस बारे में आपको नहीं बता सकते।