Tuesday, December 24, 2024

Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Raj Kapoor सिने जगत के शानदार अभिनेता राज कपूर अगर आज वह हमारे बीच होते तो अपनी 99 वीं सालगिरह मना रहे होते। आज भी एक्टर के कई किस्से उतने ही मशहूर हैं, जितने उस दौर में हुआ करते थे। तीन राष्ट्रीय पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने वाले राज कपूर ने 10 साल की उम्र में पहली बार हिंदी फिल्म ‘इंकलाब’ में काम किया था।

भरा था लंदन के होटल में जुर्माना (Raj Kapoor)

आपको बता दें कि राज कपूर को जमीन में सोने की बहुत बुरी आदत थी। ऐसा करने से उन्हें बेहद आराम मिलता था। अक्सर काम के सिलसिले से वह देश से बाहर काम के जाया करते थे। एक बार वह लंदन पहुंचे, जहां एक फाइव स्टार होटल हिल्टन में उनका रुकना हुआ। दिनभर काम के बाद जब वह होटल लौटे तो जमीन पर बिस्तर लगा कर सोने लगे, उनकी इस हरकत को देख होटल स्टाफ ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और चेताया कि वह ऐसी हरकत दोबारा न करें। लेकिन वह नहीं माने और उन्हें लगातार पांच दिन तक होटल में जुर्माना भरना पड़ा था।

यह भी पढ़े: Animal रणबीर कपूर की एनिमल हुई 450 करोड़ के पार, ‘दंगल’ और ‘गदर 2’ को 12 वें दिन चटाई धूल, जानिए फिल्म का कलेक्शन

बरसात से मचाया तहलका (Raj Kapoor)

राज कपूर स्टारर फिल्म ‘बरसात’ साल 1949 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में राज कपूर लीड एक्टर थे। वहीं आजाद भारत में बतौर डायरेक्टर ये उनकी दूसरी फिल्म थी। इससे पहले उन्होंने ‘आग’ का निर्देशन कर डेब्यू किया था। इस फिल्म की कहानी रामायण टीवी सीरियल के लिए फेमस रामानंद सागर ने लिखी थी।

नरगिस के साथ ‘बरसात’ फिल्म से ही जुड़ा था नाम (Raj Kapoor)

फिल्म ‘बरसात’ से ही राज कपूर के रियल लाइफ अफेयर का किस्सा शुरू हुआ था। इस फिल्म की रिलीज के बाद से नगरिस के साथ राज कपूर का नाम काफी जोड़ा गया। खुद राज कपूर के छोटे बेटे ऋषि कपूर ने अपनी बायोग्राफी ‘खुल्लम-खुल्ला- ऋषि कपूर अनसेंसर्ड’ में इस बात का खुलास किया था कि ‘आग, बरसात और आवारा’ मूवी की एक्ट्रेस के साथ मेरे पिता का रिश्ता था।

Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना

add
add

Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना Raj Kapoor को जब शराब की लत ने मुश्किल में डाल दिया था, लंदन में भरना पड़ा था जुर्माना

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles