Thursday, November 21, 2024

Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Whittier City दुनिया आश्चर्यों से भरी पड़ी है। ऐसा ही एक आश्चर्यचकित कर देने वाला अमेरिका के अलास्का राज्य में स्थित शहर है, जो व्हिटियर सिटी (Whittier) के नाम से मशहूर है। इसकी पूरी की पूरी आबादी बस एक इमारत के अंदर रहती है। खास बात है कि शहर के लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकलने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उसके अंदर ही जनरल स्टोर से लेकर स्कूल और पुलिस स्टेशन जैसी सारी सुविधाएं मौजूद हैं। बिल्डिंग में रहने वाले लोग शहर के प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी तरह से जानते भी हैं।

14 मंजिल का है बेगिच टावर (Whittier City)

अब आप सोच रहे होंगे कि पूरा शहर एक इमारत के अंदर बसाने के लिए कितनी बड़ी बिल्डिंग बनाई गई होगी। दरअसल, यह एक 14 मंजिला इमारत है, जिसका नाम बेगिच टावर (Begich Tower) है। इसमें करीब 200 परिवार रहते हैं। अलास्का के इस क्षेत्र में अक्सर मौसम के मिजाज बिगड़े रहते हैं। यहां कभी 300 तो कभी 400 इंच तक की बर्फबारी होती है। ठंडी जगह होने की वजह जमा देने वाली हवाएं भी 60 मील प्रति घंटे की गति से चलती हैं। इस वजह से लोग बिल्डिंग से कम बाहर निकलना ही पसंद करते हैं।

शहर तक पहुंचने का आसान रास्ता नहीं (Whittier City)

व्हिटियर सिटी के ज्यादातर लोग घर से कुछ दूरी पर मौजूद बंदरगाह में काम करते हैं। दरअसल, यह शहर शिपिंग बिजनेस के लिए पहचाना जाता है। सड़क की मदद से शहर तक पहुंचने का आसान और सीधा रास्ता नहीं है। शहर तक आने के लिए काफी घुमावदार रास्तों और सुरंगों से गुजरना पड़ता है। इस वजह से यहां के लोग समुद्री रास्तों का ही अधिक उपयोग करते हैं। कम आबादी होने की वजह से शहर के लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते और पहचानते हैं। बच्चों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ता है। बिल्डिंग में व्हिटियर स्कूल है, जहां पर सुरंग की मदद से छात्र पढ़ने के लिए पहुंच जाते हैं। इसके अंदर ही सरकारी दफ्तर है और यहां के लोग तैयार होकर नहीं बल्कि साधारण कपड़े पहनकर ऑफिस जाते हैं?

सेना की थी बैरक (Whittier City)

बेगिच टावर हर तरह की सुविधाओं से लैस है। इसमें स्कूल, अस्पताल, चर्च, जनरल स्टोरी, फिटनेस सेंटर, कॉफी शॉप जैसी सारी मूलभूत चीजें उपलब्ध हैं। अगर यहां पर कोई क्राइम होता है तो बिल्डिंग के अंदर ही एक पुलिस स्टेशन भी है, जहां पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। बेगिच टावर का निर्माण 1956 में हुआ था। द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान यह सेना की बैरक थी इसलिए भी यहां सारी सुविधाएं मौजूद है। हालांकि, युद्ध जब समाप्त हुआ तो उसके बाद धीरे-धीरे करके लोग यहां बसने लगे।

Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग

add
add

Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोग Whittier City आखिर क्यों बस गया एक इमारत में ही पूरा शहर, कैसे जीवन गुजारते हैं वहां के लोगWhittier City

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!